चलती ट्रेन में मैगी पकाती महिला का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला चलती ट्रेन के अदंर मैगी बनाते हुए नजर आ रही होती है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला चलती ट्रेन के अदंर मैगी बनाते हुए नजर आ रही होती है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL VIDEO

वायरल वीडियो Photograph: (x)

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो देखने वालों को हैरान कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ट्रेन में सफर करते हुए मैगी बनाती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं क्या चलती ट्रेन में खाना पकाना सही है?
Advertisment

चार्जिंग सॉकेट में लगी kettle और बन गई मैगी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ट्रेन के चार्जिंग सॉकेट में एक इलेक्ट्रिक बॉइलिंग केतली लगाकर मैगी बना रही है. वह केतली में बड़ी सहजता से मैगी, मसाले और पानी डालकर उसे पकाती है. वीडियो में वह किसी रिजनल भाषा में बात भी कर रही है, जिससे ऐसा लगता है कि वह शायद अपने खाने के बारे में समझा रही है. कुछ ही मिनटों में वह आराम से मैगी बनाकर तैयार कर लेती है, मानो यह कोई सामान्य बात हो.

किस ट्रेन का है वीडियो

इस वीडियो की लोकेशन और ट्रेन की जानकारी स्पष्ट नहीं है. न तो ट्रेन का नंबर पता चल पाया है और न ही यह जानकारी कि वीडियो किस रूट पर रिकॉर्ड किया गया. लेकिन वीडियो जिस तेजी से वायरल हो रहा है, उसे देखकर लगता है कि लोग इस तरह के ‘जुगाड़’ में खासा रुचि दिखा रहे हैं.

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक्स पर एक यूज़र ने शेयर किया है, जिसने सवाल पूछा क्या ट्रेन में इस तरह खाना बनाना सही है? पोस्ट के साथ ही वीडियो वायरल हो गया और खबर लिखे जाने तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. कुछ लोगों को यह तरीका बेहद क्रिएटिव और दिलचस्प लगा, जबकि कई यूज़र इसे सुरक्षा के लिहाज़ से खतरनाक बता रहे हैं. कुछ यूज़र इसे टैलेंट बता रहे हैं. कुछ ने रेलवे नियमों का हवाला दिया. कई लोगों ने कहा कि इससे दुर्घटना हो सकती है.
Viral News Indian Train
Advertisment