/newsnation/media/media_files/2025/11/20/viral-video-2025-11-20-16-53-08.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर कुछ देर तक यकीन ही नहीं होता. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक महिला सीधा शादी के मंडप में पहुंच गई और वहां हंगामा शुरू कर दिया. वीडियो में साफ दिखता है कि महिला जोर-जोर से कह रही है, “ये मेरा पति है, मुझसे छिपकर दूसरी शादी कर रहा है.” इस पूरे हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.
पहले ही हो गई थी शादी?
वीडियो में महिला दावा करती है कि उसकी और उसी युवक की लव मैरिज 2022 में हुई थी, और शादी से पहले दोनों का 9 साल का रिश्ता था. वह कहती है कि उसे बिना बताए युवक दूसरी शादी कर रहा है. तभी दूल्हे पक्ष का एक व्यक्ति कहता है, “तलाक हो चुका है, फिर दिक्कत क्या है?”
इस पर महिला पलटकर जवाब देती है, “अभी तलाक हुआ ही नहीं है.” वह सबूत के तौर पर शादी के फोटो भी दिखाती है, जिनमें उसी युवक के साथ मंडप में खड़े होने की तस्वीरें दिखाई देती हैं. यह देखकर वहां मौजूद लोग भी स्तब्ध रह जाते हैं. कुछ लोग महिला को शांत कराने की कोशिश करते हैं, तो कुछ स्थिति को समझने में लगे दिखाई देते हैं. वहीं, महिला को कुछ लोग धमकाने की कोशिश करते हैं.
कहां का है मामला?
वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि घटना उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की है. इंटरनेट पर इसे लेकर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों का कहना है कि तलाक के बिना दूसरी शादी IPC के तहत अपराध है, तो वहीं कुछ यूजर्स के अनुसार, “दूसरी लड़की को शायद सच तक नहीं पता होगा, उसके साथ धोखा हो रहा है.” सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं.
पति के शादी में पहुंची पत्नी, वायरल वीडियो pic.twitter.com/VJVtGbRmbg
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) November 20, 2025
ये भी पढ़ें- 2 सेकंड में 48 मिलियन व्यूज! 'बैंडना गर्ल' के इस वीडियो में क्या है ऐसा खास जो इंटरनेट पर मचा बवाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us