/newsnation/media/media_files/2025/11/19/viral-girl-2025-11-19-17-34-47.jpg)
वायरल गर्ल्स वीडियो Photograph: (X/@w0rdgenerator)
सोशल मीडिया के दौर में कब कौन-सा कंटेंट सुर्खियां बटोर ले, इसका अंदाज़ा लगा पाना बेहद मुश्किल हो गया है. कई बार ऐसे वीडियो मिल जाते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि इसमें खास क्या था, फिर भी वह करोड़ों व्यूज बटोर लेते हैं. ठीक ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां एक साधारण-सा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है.
आखिर में क्या था?
इस वीडियो में एक युवती ऑटो में बैठी नज़र आती है. उसने मेकअप किया हुआ है. कैमरा ऑन होता है, युवती थोड़ा चेहरा घुमाती है और वीडियो बस यहीं खत्म हो जाता है. न कोई डायलॉग, न कोई ज्यादा एक्सप्रेशन, न कोई एक्टिंग बस एक से दो सेकेंड की क्लिप, जिसे देखने के बाद भी लोग समझ नहीं पा रहे कि इसमें ऐसा क्या था.
48 मिलियन व्यूज और अभी वायरल
लेकिन यहां चौंकाने वाली बात ये है कि इतने साधारण वीडियो को एक्स पर 48 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सिर्फ यही नहीं, इसे 17 हजार से ज्यादा बार रीपोस्ट किया गया है और 77 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी कर दिया. यानी एक पल भर का वीडियो अचानक सोशल मीडिया स्टार बन गया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करना शुरू कर दिए. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “बाप रे! 2 सेकेंड का वीडियो और इतने व्यूज़, इसकी तो लॉटरी लग गई.” एक अन्य यूजर ने सवाल पूछा, “इस पोस्ट में आखिर ऐसा क्या खास है?” वहीं किसी ने यह जानना चाहा कि “ये युवती कौन है और लोग इसे इतना क्यों शेयर कर रहे हैं?” एक एक्स यूजर ने लिखा, "भाई इस वीडियो में ऐसा क्या है, हमने तो देख माथा पकड़ लिया है"
नॉर्मल क्लिप्स भी हो जाते हैं वायरल
जवाब शायद किसी के पास न हो, लेकिन इतना तय है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने का कोई फॉर्मूला नहीं चलता. कई बार खूब मेहनत से बनाए वीडियो भी नजरअंदाज हो जाते हैं, जबकि कुछ बेहद साधारण क्लिप्स ट्रेंडिंग टॉपिक बन जाते हैं.
सोशल मीडिया की दुनिया है अनप्रिडिक्टेबल
ये मामला एक बार फिर याद दिलाता है कि सोशल मीडिया पर कंटेंट नहीं, बल्कि लोगों की उत्सुकता, ट्रेंड्स और प्लेटफॉर्म का एल्गोरिदम तय करता है कि किसे वायरल होना है. इस वीडियो में भले कुछ खास न हो, लेकिन यह सोशल मीडिया की अनप्रिडिक्टेबल दुनिया का एक मजेदार उदाहरण जरूर बन गया है.
Makeup ate today pic.twitter.com/NZ5UFAXxf8
— bud wiser (@w0rdgenerator) November 2, 2025
ये भी पढ़ें- चलती कार में खतरनाक स्टंट, युवती को कार की खिड़की से किया किस, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us