/newsnation/media/media_files/2025/11/18/viral-videos-2025-11-18-16-29-11.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो में एक युवक अपनी कार रोकता भी नहीं, बल्कि चलती कार से ही बाहर निकलकर सीधे ऊपर की छत पर चढ़ जाता है. वह कार की सनरूफ पर बैठा दिखाई देता है, जबकि कार बिना रुके सड़क पर आगे बढ़ती रहती है. तभी कार की खिड़की से एक युवती आधा बाहर झुकती है, और युवक उसकी ओर झुककर उसे किस करता है. यह पूरा वाकया उसी दौरान घटता है जब कार तेज़ रफ़्तार में चल रही थी, जो इसे और भी खतरनाक बनाता है.
सोनू मर गया क्या?
वीडियो शूट करने वाला शख्स दूसरी कार में था, जिसने पूरा दृश्य रिकॉर्ड किया. वीडियो शूट करते हुए वह कहता है कि “ऐसे ही लोग मरते हैं, और फिर इनके मां-बाप कहते हैं कि मेरा सोनू मर गया.” उसके शब्दों में गुस्सा भी था और चेतावनी भी, जो साफ दिखाता है कि सड़क पर ऐसे स्टंट करने को लोग कितनी गैरज़िम्मेदारी मान रहे हैं.
आखिर कहां है ये वीडियो?
वीडियो पर दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली का है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन जगह चाहे जो भी हो, युवाओं का यह स्टंट साफ तौर पर दिखाता है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और रील्स की चाह में लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हट रहे.
अक्सर वायरल होते हैं ऐसे वीडियो
इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर और देश के कई शहरों में ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जहां युवक-युवतियां चलती कारों से बाहर लटककर डांस करते, बाइक स्टंट करते या सनरूफ पर झूलते दिखाई देते हैं. कई बार पुलिस ऐसे मामलों में जुर्माना लगाती है, कारें सीज़ करती है और युवकों पर कार्रवाई भी होती है, लेकिन स्टंट वीडियो का ट्रेंड कम होने का नाम नहीं ले रहा.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने इसे शर्मनाक कहा, तो कुछ ने सवाल उठाया कि ऐसे स्टंट सिर्फ खुद की नहीं बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की जान भी खतरे में डालते हैं. कई यूज़र्स ने यह भी लिखा कि सड़कें रोमांस या स्टंट करने की जगह नहीं, बल्कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने की जगह हैं.
वीडियो वायरल होते ही लोग इस बात पर हैरान हैं कि आखिर युवाओं में यह जानलेवा स्टंट करने का ट्रेंड बढ़ क्यों रहा है और क्या सोशल मीडिया के नाम पर यह नई लापरवाही आने वाले समय में और भी गंभीर हादसों की वजह बन सकती है.
Usual Day in Delhi Location - Saket J-block pic.twitter.com/yTuXO6hkUh
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 18, 2025
ये भी पढ़ें- भारत के इस करीबी देश ने वीजा फ्री एंट्री पर लगाई रोक, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us