भारत के इस करीबी देश ने वीजा फ्री एंट्री पर लगाई रोक, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

Iran Bans Visa Free Entry: ईरान ने भारतीयों की वीजा फ्री एंट्री पर रोक लगाने का एलान किया है. वीजा फ्री प्रवेश का नया नियम 22 नवंबर 2025 से लागू हो जाएगा. इसके बाद ईरान जाने के लिए भारतीयों के वैध वीजा लेना अनिवार्य होगा.

Iran Bans Visa Free Entry: ईरान ने भारतीयों की वीजा फ्री एंट्री पर रोक लगाने का एलान किया है. वीजा फ्री प्रवेश का नया नियम 22 नवंबर 2025 से लागू हो जाएगा. इसके बाद ईरान जाने के लिए भारतीयों के वैध वीजा लेना अनिवार्य होगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Iran Visa Free entry

इस मुस्लिम देश ने भारतीयों के वीजा फ्री प्रवेश पर लगाई रोक Photograph: (Social Media)

Iran Bans Visa Free Entry: भारत के करीबी देश ईरान ने अब भारतीयों के वीजा फ्री प्रवेश पर रोक लगाने का एलान किया है. इसके साथ ही अब सामान्य पासपोर्ट रखने वाले भारतीय ईरान में बिना वीजा के प्रवेश नहीं कर पाएंगे. ईरान में वीजा फ्री प्रवेश पर रोक का ये फैसला 22 नवंबर से लागू हो जाएगा. उसके बाद भारतीयों को ईरान जाने के लिए वीजा लेना अनिवार्य हो जाएगा. बता दें कि ईरानी सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फरवरी 2024 में भारत सहित 30 से अधिक देशों के नागरिकों के लिए वीजा छूट सुविधा लागू की थी.

Advertisment

जानें क्यों बिना वीजा के भारतीयों के प्रवेश पर लगाई रोक

भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने सोमवार को बताया कि ईरान ने ये कदम ऐसे मामले सामने आने के बाद उठाया है. जिनमें भारतीय नागरिकों को रोजगार या तीसरे देशों में आगे की यात्रा के झूठे वादों के तहत ईरान में फुसलाया गया. विदेश मंत्रालय ने पहले एक चेतावनी जारी की थी.  जिसमें नागरिकों को याद दिलाया था कि वीजा-मुक्त प्रवेश केवल पर्यटन उद्देश्यों के लिए है, जो हर छह महीने में एक बार 15 दिनों के लिए वैध है, और इसमें रोजगार शामिल नहीं है. हालांकि, अपराधी अक्सर बेईमान एजेंटों की मिलीभगत से भारतीयों को फर्जी नौकरी के प्रस्तावों का लालच देते रहे हैं.

विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि, "इन लोगों को आम भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए उपलब्ध वीज़ा छूट सुविधा का लाभ उठाकर ईरान की यात्रा करने के लिए बहकाया गया था. ईरान पहुंचने पर, उनमें से कई का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया." इन घटनाओं के जवाब में, ईरान ने 22 नवंबर से भारतीय नागरिकों के लिए वीजा छूट सुविधा को निलंबित करने का फैसला किया है. उस तारीख से, सामान्य पासपोर्ट रखने वाले भारतीय नागरिकों को देश में प्रवेश करने या वहां से गुज़रने के लिए वीजा लेना जरूरी होगा.

भारतीय निगरिकों को दी ये सलाह

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस निलंबन का उद्देश्य "आपराधिक तत्वों द्वारा इस सुविधा के आगे दुरुपयोग को रोकना" है. भारतीय यात्रियों को "सख्त सलाह" दी जाती है कि वे सतर्क रहें और ईरान के रास्ते तीसरे देशों में वीज़ा-मुक्त यात्रा या आगे की यात्रा की पेशकश करने वाले एजेंटों से बचें. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में ही विदेश मंत्रालय ने रोजगार के उद्देश्य से ईरान की यात्रा के जोखिमों के बारे में चेतावनी जारी कर दी थी. एक साप्ताहिक ब्रीफिंग में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस का जिक्र किया था. उन्होने कहा था कि कई भारतीय नागरिक आपराधिक गिरोहों के शिकार हो गए हैं, जहां पहुंचने पर उनका अपहरण कर लिया गया और फिरौती के लिए उन्हें बंधक बना लिया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की रेड, 4 राज्यों में 30 ठिकानों पर की छापेमारी

ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast Case: दिल्ली कार ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, ड्रोन और रॉकेट से हमले की थी योजना

Visa Free Entry
Advertisment