मुंह है कि नल, लगातार निकल रहा है पानी, वीडियो देख नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने मुंह से लगातार पानी निकलता है.

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने मुंह से लगातार पानी निकलता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral video water

वायरल वीडियो Photograph: (IG)


सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने मुंह से लगातार पानी निकालते हुए दिखाई देता है. हैरानी की बात यह है कि वह इतने अधिक मात्रा में पानी निकालता है कि एक पूरा जग भर जाता है. वीडियो देख चुके लोग हैरान हैं और सवाल कर रहे हैं क्या यह कोई जादू है या कोई खास तकनीक?

शख्स के मुंह से लगातार निकलता है पानी

Advertisment

इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि शख्स अपने मुंह में पहले तो कुछ नहीं दिखाता, लेकिन जैसे ही वह नीचे रखे जग के ऊपर झुकता है, उसके मुंह से एक लगातार धार में पानी गिरने लगता है. कुछ ही सेकंड में पूरा जग पानी से भर जाता है. वीडियो के बैकग्राउंड में मौजूद लोग भी इस अद्भुत नज़ारे को देख हैरान हो जाते हैं.

आखिर ये मुमकिन कैसे है?

सामान्य तौर पर इंसान के मुंह में एक समय में 50 से 70 मिलीलीटर तक ही तरल संग्रहित हो सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि कोई व्यक्ति पूरे जग (जो लगभग 1 लीटर या उससे ज्यादा हो सकता है) पानी अपने मुंह में कैसे जमा कर सकता है? विशेषज्ञों के अनुसार, यह संभवतः एक जग लर्नेड स्किल है जिसे जल जादूगर या स्ट्रीट परफॉर्मर अभ्यास के ज़रिए विकसित करते हैं.

कुछ लोगों के गले की संरचना और भोजन नली (esophagus) को कंट्रोल करने की क्षमता इतनी मजबूत होती है कि वे पानी को निगलने की बजाय उसे अंदर स्टोर कर सकते हैं और समय आने पर उसे वापस मुंह से निकाल सकते हैं. इसे water spouting या human fountain trick कहा जाता है.

वीडियो से जुड़ी प्रतिक्रिया

वीडियो की सत्यता की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है, न ही यह सामने आया है कि यह किस देश या शहर का है. फिर भी, इंटरनेट पर लोग इस युवक को ह्यूमन वाटर टैंक कहकर पुकार रहे हैं. कई लोगों ने यह भी पूछा है कि क्या इससे स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक असर नहीं होता? हालांकि यह वीडियो देखने में मज़ेदार है, लेकिन विशेषज्ञों की राय है कि ऐसे करतब बिना सही ट्रेनिंग के करना खतरनाक हो सकता है और सांस या पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है.

ये भी पढ़ें- चीते पर एनाकोंडा का हमला? फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Viral Khabar Update
Advertisment