/newsnation/media/media_files/2025/08/29/viral-video-bhaga-border-2025-08-29-17-40-00.jpg)
बाघा बॉर्डर Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित वाघा बॉर्डर का है. आम तौर पर यहां दोनों देशों के सैनिकों की जोश से भरी परेड और झंडा उतारने की रस्म देखने को मिलती है, लेकिन इस बार का नजारा कुछ अलग ही था. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी एक पल के लिए हैरान हो जाएंगे.
तो ये है पाकिस्तान की स्तिथि?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारत की ओर जहां सैनिक पूरे अनुशासन और ऊर्जा के साथ सामान्य परेड करते दिखाई दे रहे हैं, वहीं पाकिस्तान की ओर बिल्कुल विपरीत हालात नजर आते हैं. वहां सड़क पर पानी भरा हुआ है और पाकिस्तानी सैनिक उसी पानी के बीच परेड करने को मजबूर दिख रहे हैं. इस दृश्य को देखकर भारतीय यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं और इसे दोनों देशों की व्यवस्था के फर्क से जोड़ा है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सामने आते ही भारतीय यूजर्स ने इसे खूब शेयर किया और तरह-तरह की टिप्पणियां भी कीं. कुछ ने लिखा कि यह फर्क है हिंदुस्तान और पाकिस्तान, जबकि कुछ ने इसे पाकिस्तान की बदहाल व्यवस्था का प्रतीक बताया. वहीं, कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पाकिस्तानी सैनिक पानी में भी परेड कर लेते हैं.
पाकिस्तान यूजर्स ने क्या कहा?
हालांकि, वीडियो को लेकर पाकिस्तान की ओर से भी प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ पाकिस्तानी यूजर्स का दावा है कि उनके साइड पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से अस्थायी तौर पर पानी जमा हुआ है. उनका कहना है कि सामान्य दिनों में वहां इस तरह की स्थिति नहीं होती. वहीं, कुछ यूजर्स ने दावा किया कि ये वीडियो एआई से बनाया गया है. फिलहाल इस वीडियो की वास्तविकता को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, न्यूज नेशन भी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- बाज का ऐसा शिकार पहले नहीं देखा होगा, पलक झपकते ही कर दिया खेला, वीडियो हो रहा वायरल