/newsnation/media/media_files/2024/12/26/xLwJiClhVFtmMXozgK3d.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram/Ni8.Out9_Star)
Deepfake Virat kohli video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही फनी वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आप खुद को हंसने से रोक नहीं सकते हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट कोहली का एआई से वीडियो बनाया गया है, जिसे देखने के बाद आप दंग हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ये डीपफेक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
अरे ये विराट कोहली नहीं
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एआई की मदद से एक शख्स ने अपने चेहरे पर विराट कोहली को सेट कर लिया है. एक पल के लिए लगता है कि ये विराट कोहली हैं लेकिन वीडियो को गौर देखने के बाद साफ पता चल जाता है कि ये विराट नहीं बल्कि एआई से बनाया गया विराट के फेक वीडियो है.
इस वीडियो में आपको आगे विराट के बाद वीडियो क्रिएटर पुनित भी नजर आएगा, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. आपको स्पष्ट कर देते हैं कि ये वीडियो एआई से बनाया गया है, जो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि मैं विराट कोहली बहुत बड़ा वाला फैन हूं तो इस वीडियो को डिलीट करिए नहीं तो आपको दिक्कत होगी.
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा कि इन लोगों के ऊपर एक्शन लेना चाहिए. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. कुछ लोगों ने युवक के ऊपर पुलिस कार्रवाई करने की बात कही तो कुछ लोगों ने ट्रोल किया है.
ये भी पढ़ें- दुनिया भर में हुई पाकिस्तानियों की बेइज्जती, वीडियो को देखने के बाद आप भी तुरंत करेंगे ऐसा