Aniruddhacharya Exclusive Interview: अनिरुद्धाचार्य महाराज ने मीडिया, महिलाओं पर बयान और कानून व्यवस्था को लेकर इंटरव्यू में रखी अपनी बेबाक राय.
Aniruddhacharya Exclusive Interview: अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कथावाचक डॉ. अनिरुद्धाचार्य महाराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने मीडिया, महिलाओं से जुड़े बयानों और देश के मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. महाराज ने कहा कि वे पूरे मीडिया से नाराज़ नहीं हैं, बल्कि उस मीडिया से असहमति है जो गलत और भ्रामक खबरें फैलाती है. उन्होंने अपने खिलाफ एफआईआर की खबरों को झूठा बताते हुए कहा कि सिर्फ परिवाद दायर हुआ था, एफआईआर नहीं.
महिलाओं पर दिए गए बयानों को लेकर उठे सवालों पर महाराज ने कहा कि उन्होंने सभी महिलाओं के लिए नहीं, बल्कि कुछ विशेष व्यवहारों पर टिप्पणी की थी. उन्होंने रामायण के पात्रों का उदाहरण देते हुए कहा कि हर स्त्री एक जैसी नहीं होती और सम्मान कर्म के आधार पर मिलता है. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था और कश्मीर मुद्दे पर भी सवाल खड़े किए.
यह भी पढ़ें: अनिरुद्धाचार्य ने कई मुद्दों पर दिये बेबाक बयान, देखिए एक्सलूसिव इंटरव्यू में और क्या कहा?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us