गुटखाबाजों पर थप्पड़बाजी वाली कार्रवाई, खुलेआम युवक ने सड़क पर उठक-बैठक करवाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक दो युवकों की बुरी तरह पिटाई कर रहा है. युवक का कहना है कि इन लोगों ने सड़कों को बर्बाद कर दिया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक दो युवकों की बुरी तरह पिटाई कर रहा है. युवक का कहना है कि इन लोगों ने सड़कों को बर्बाद कर दिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral news in hindi (3)

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने हलचल मचा दी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अचानक अपनी कार से उतरता है और सड़क किनारे मौजूद दो युवकों को पकड़ लेता है. इसके बाद वह दोनों को जमकर डांट लगाता है और मारने-पीटने लगता है.

Advertisment

इन लोगों ने पंजाब का हाल बुरा कर दिया है

वीडियो में युवक यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि “गुटखा खा-खा कर लोग कहीं भी थूक देते हैं. ऐसे लोगों ने पंजाब का हाल खराब कर दिया है.” यही नहीं, वह दोनों युवकों को सड़क पर उठक-बैठक भी करवाता है. घटना का यह वीडियो वायरल होते ही लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं.

कई लोगों ने वीडियो देखकर हैरानी जताई कि क्या इस तरह से कानून अपने हाथ में लेना सही है. लोगों का कहना है कि भले ही गुटखा थूकना गंदी आदत है और इससे जगह-जगह गंदगी फैलती है, लेकिन किसी को भी इस तरह लोगों को पीटने और अपमानित करने का हक नहीं है.

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि गुटखा और पान मसाला खाने वालों ने सचमुच सार्वजनिक जगहों की हालत खराब कर दी है और इस पर रोक लगनी चाहिए. वहीं, दूसरी तरफ कई यूजर्स ने सवाल उठाया है कि अगर गुटखा पर इतना ही गुस्सा है तो बेचने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती? कुछ ने यह भी कहा कि गुटखा बेचने वालों को खुलेआम लाइसेंस मिलता है और प्रशासन चुप रहता है. ऐसे में गुटखा खाने वालों को सरेआम सजा देना गलत है।

प्रशासन की जिम्मेदारी पर बहस

वीडियो वायरल होने के बाद अब बहस इस बात पर भी छिड़ गई है कि गुटखा और पान मसाला की बिक्री पर सख्ती से रोक क्यों नहीं लगाई जाती. कई राज्यों में पहले ही गुटखा पर बैन लगाया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद यह धड़ल्ले से बिक रहा है. लोगों का कहना है कि जब तक सरकार और प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाएंगे, तब तक ऐसे हालात बदलने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- रामलीला करते-करते दशरथ ने सचमुच में छोड़े प्राण, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral Video
Advertisment