रामलीला करते-करते दशरथ ने सचमुच में छोड़े प्राण, वायरल हो रहा वीडियो

ऐतिहासिक चौगान मैदान में मंगलवार की शाम रामलीला का मंचन हो रहा था.  इस दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने दर्शकों और कलाकारों को स्तब्ध कर दिया.

ऐतिहासिक चौगान मैदान में मंगलवार की शाम रामलीला का मंचन हो रहा था.  इस दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने दर्शकों और कलाकारों को स्तब्ध कर दिया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Himachal Pradesh ramlila dashrath death

बीते कुछ वक्त में हमने कई लोगों को अचानक हार्ट अटैक के चलते मरते हुए देखा है. कोई खेलते-खेलते तो कोई नाचते हुए तो कोई बैठे-बैठे ही दुनिया को अलविदा कह गया. कुछ ऐसा ही डराने वाला नजारा एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में देखने को मिला. जी हां यहां ऐतिहासिक चौगान मैदान में मंगलवार की शाम रामलीला का मंचन हो रहा था.  इस दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने दर्शकों और कलाकारों को स्तब्ध कर दिया. 70 साल के वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन, जो रामलीला में दशरथ की भूमिका निभा रहे थे, मंच पर अभिनय करते हुए अचानक गिर पड़े और उनका वहीं हृदयगति रुकने से निधन हो गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

23 वर्षों से निभा रहे थे प्रमुख भूमिकाएं

बता दें कि रामलीला में अमरेश महाजन बीते 23 वर्षों से अहम भूमिकाएं निभा रहे थे. अमरेश को  स्थानीय लोग 'शिबू' के नाम से भी जानते थे.  मोहल्ला मुगला के निवासी शिबू रामलीला में महत्वपूर्ण किरदार जैसे दशरथ और रावण के रोल निभा रहे थे उनका अभिनय दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय था और वे रामलीला मंचन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुके थे.

लाइव मंचन के दौरान हादसा

मंगलवार रात लगभग 8:30 बजे, रामलीला में दशरथ दरबार का दृश्य चल रहा था. अमरेश महाजन पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने संवाद बोल रहे थे. तभी अचानक वे सिंहासन पर झुक कर बेहोश हो गए. शुरुआत में दर्शकों और मंच पर मौजूद कलाकारों ने इसे अभिनय का हिस्सा समझा, लेकिन जब काफी देर तक कोई हरकत नहीं हुई, तब उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, रामलीला स्थल पर छाया मातम

उन्हें तुरंत चंबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस खबर से पूरे आयोजन स्थल पर शोक की लहर दौड़ गई. दर्शक और साथी कलाकार आंखों में आंसू लिए स्तब्ध खड़े रह गए.

अमरेश महाजन की अंतिम प्रस्तुति बनी यादगार

जिस समर्पण से वे दशरथ का किरदार निभा रहे थे, वही उनकी अंतिम अभिनय प्रस्तुति बन गई. चंबा नगर ने एक मंचीय कलाकार नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक योद्धा को खो दिया.

यह भी पढ़ें - क्या Sidharth Shukla को भूल गईं Shehnaaz Gill? एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर नहीं किया कोई पोस्ट, भड़के यूजर्स

Ramlila Himachal Pradesh Viral News Video Viral Viral Video
Advertisment