क्या Sidharth Shukla को भूल गईं Shehnaaz Gill? एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर नहीं किया कोई पोस्ट, भड़के यूजर्स

Shehnaaz Gill Troll For Not Sharing Post on Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ एनिवर्सरी शहनाज गिल ने कोई पोस्ट नहीं किया, जिसकी वजह से वो ट्रोल हो गई हैं.

Shehnaaz Gill Troll For Not Sharing Post on Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ एनिवर्सरी शहनाज गिल ने कोई पोस्ट नहीं किया, जिसकी वजह से वो ट्रोल हो गई हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shehnaaz Gill Troll by yujars For Not Sharing Post on Sidharth Shukla Death Anniversary

Shehnaaz Gill Troll For Not Sharing Post on Sidharth Shukla Death Anniversary

Shehnaaz Gill Troll For Not Sharing Post on Sidharth Shukla Death Anniversary: कुछ साल पहले 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक के कारण एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था. वहीं इस साल मंगलवार को उनकी चौथी पुण्यतिथि थी. ऐसे में जहां उनके फैंस और शुभचिंतक सिद्धार्थ को याद कर रहे थे, तो वहीं एक्ट्रेस शहनाज गिल सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट या स्टोरी शेयर न करने के कारण चर्चा में आ गईं. और अब इस बात से कई फैंस शहनाज गिल पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. 

यूजर्स का फूटा गुस्सा

Advertisment

आपको बता दें कि कई फैंस ने शहनाज से नाराजगी जताई और सोशल मीडिया पर लिखा कि वो सिद्धार्थ को कैसे भूल सकती हैं. तो वहीं कुछ यूजर्स ने उनके हाल ही में शेयर किए गए ग्लैमरस फोटोशूट पर तंज कसा और कहा कि सिद्धार्थ ने उन्हें पहचान दी थी, लेकिन अब वो उन्हें याद भी नहीं कर रहीं. 

बता दें, शहनाज की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आज 2 सितंबर है, न कोई स्टोरी और न कोई पोस्ट. कैसे भूल सकती हो?' वहीं दूसरे ने लिखा, 'बिग बॉस में ट्रिब्यूट देकर बोली थीं कि हमेशा याद करेंगी, लेकिन अब फेमस होकर सब भूल गईं.' इसी तरह के कई कमैंट्स एक्ट्रेस की पोस्ट पर मौजूद हैं. 

फैंस ने किया बचाव

हालांकि, शहनाज गिल के समर्थकों ने उनका बचाव किया. उनका कहना है कि दुख और याद केवल पोस्ट करने से ही नहीं जताई जाती. एक फैन ने लिखा, 'अगर शहनाज ने कुछ पोस्ट नहीं किया, तो इसका मतलब ये नहीं कि वो सिद्धार्थ को याद नहीं कर रही होंगी.' वहीं कुछ लोगों ने ये भी याद दिलाया कि जब शहनाज ने पहले सिद्धार्थ के जन्मदिन पर पोस्ट किया था, तब खुद उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने उस पर आपत्ति जताई थी.

सिडनाज की खास बॉन्डिंग

वहीं अगर बात कारण सिद्धार्थ और शहनाज की बॉन्डिंग की तो, दोनों की मुलाकात बिग बॉस 13 के दौरान हुई थी. शो में उनकी जोड़ी और बॉन्डिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और फैंस ने उन्हें 'सिडनाज' नाम दिया. दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ीं कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वो शादी की योजना भी बना रहे थे. लेकिन 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ की अचानक मौत से ये रिश्ता अधूरा रह गया.

ये भी पढ़ें: 'उसने मुझे छूने की कोशिश की', इस एक्ट्रेस के साथ दिनदहाड़े हुई थी छेड़छाड़, बिगड़ गई थी हालत

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Entertainment News in Hindi sidharth shukla shehnaaz gill sidharth shukla Sidharth Shukla Death Anniversary Shehnaaz Gill Shehnaaz Gill Troll For Not Sharing Post on Sidharth Shukla Death Anniversary
Advertisment