/newsnation/media/media_files/2025/06/26/viral-video-news-todays-2025-06-26-17-55-26.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (ig)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो चौंका देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बेहद खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपने मुंह के अंदर एक-दो नहीं, बल्कि कई हड्डे को रखा होता है.
मुंह में कैसे कोई रख सकता है हड्डा?
आपको बता दें कि यह हड्डे आमतौर पर इतने खतरनाक होते हैं कि अगर ये इंसान की त्वचा या शरीर के किसी भी हिस्से पर अटैक कर दे तो उस जगह पर तेज सूजन, जलन और कभी-कभी गंभीर एलर्जी तक हो जाती है. कई बार तो अस्पताल ले जाने की नौबत आ जाती है. लेकिन इस वीडियो में युवक बड़े आराम से उन हड्डों को अपने मुंह के भीतर रखता है और कुछ सेकंड तक ऐसे ही रखे रहता है, मानों यह कोई सामान्य चीज हो.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो देखने के बाद लोग दंग रह गए. कुछ यूज़र्स ने जहां इस स्टंट को पागलपन कहा, वहीं कुछ ने इसे सुपर डेंजरस बताते हुए सवाल उठाए कि क्या ऐसा करना किसी भी तरह से सुरक्षित है? कई यूज़र्स ने यह भी चेतावनी दी कि इस तरह के स्टंट्स को घर पर या किसी के सामने ट्राई न किया जाए, क्योंकि ये जानलेवा हो सकते हैं.
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई युवक की हिम्मत की तारीफ कर रहा है, तो कोई इसे बेवकूफी बता रहा है.
ऐसे स्टंट होते हैं जानलेवा
हालांकि, यह साफ है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ के चक्कर में कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते. इस तरह के स्टंट से शरीर को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है और इससे बचना ही समझदारी है.
ये भी पढ़ें- बच्ची को पानी में खींच ले गई सील, वायरल वीडियो देख सहम गए लोग