/newsnation/media/media_files/2025/06/26/seal-attack-girls-2025-06-26-16-27-36.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सील (समुद्री जीव) अचानक एक बच्ची पर हमला कर देती है. यह घटना इतनी तेज़ी से होती है कि वहां मौजूद लोगों को समझने तक का मौका नहीं मिलता.
झपट्टा माकर ले जाती है सील
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची अपने परिवार के साथ एक नाव के डेक पर खड़ी होती है. आसपास समुद्र का नज़ारा है और सबकुछ सामान्य लगता है. लेकिन तभी पानी से एक बड़ी सील अचानक बाहर आती है और झपट्टा मारकर बच्ची को पकड़कर पानी में खींच ले जाती है. यह पूरी घटना चंद सेकेंड में घटती है, जिससे वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच जाती है.
बचाने के लिए कूद जाता है शख्स
सील का यह हमला इतना अप्रत्याशित और तेज़ था कि बच्ची के माता-पिता को कुछ समझ ही नहीं आता. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही बच्ची पानी में गिरती है, एक शख्स बिना देर किए पानी में कूद जाता है और तुरंत बच्ची को सील से छुड़ाकर सुरक्षित बाहर निकाल लेता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस बहादुरी भरे पल को देख सोशल मीडिया पर लोग उस शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर, यूजर्स इस बात से भी हैरान हैं कि सील जैसे दिखने में शांत जानवर भी इतनी आक्रामकता दिखा सकता है.
कई लोगों ने इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं कि क्या समुद्री जीवों के पास इस तरह बच्चों को ले जाना सुरक्षित है? कुछ यूजर्स ने पैरेंट्स पर भी सवाल खड़े किए हैं कि उन्होंने बच्ची को नाव के किनारे बिना सुरक्षा के क्यों खड़ा किया.
वीडियो है एक चेतावनी
हालांकि बच्ची को समय रहते बचा लिया गया, लेकिन यह वीडियो एक चेतावनी बनकर सामने आया है कि समुद्री या जंगली जीवों के आसपास पूरी सतर्कता बरतना जरूरी है. वीडियो अब लाखों बार देखा जा चुका है और इंटरनेट पर बहस का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- हिरण ने बच्चे के ऊपर किया खतरनाक हमला, देख लोग गए सहम