/newsnation/media/media_files/2025/06/26/viral-video-deer-2025-06-26-13-52-00.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में एक हिरण अचानक एक छोटे बच्चे पर हमला कर देता है. आमतौर पर हिरण को शांत और डरपोक जानवर माना जाता है, लेकिन इस वायरल वीडियो ने उस सोच को पूरी तरह बदल दिया है.
हिरण का खतरनाक अटैक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपने पिता के साथ खुले मैदान में मौजूद है. वहीं पास में एक हिरण घूम रहा होता है. शुरुआत में माहौल सामान्य दिखता है, लेकिन अचानक हिरण तेजी से बच्चे की ओर बढ़ता है और सिर से जोरदार टक्कर मारता है. हिरण का हमला इतना जबरदस्त होता है कि बच्चा दूर जा गिरता है और बुरी तरह घायल हो जाता है. बच्चा उठ भी नहीं पाता और मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेज़ हो गई हैं. कई यूजर्स ने इस घटना पर चिंता जताई है, जबकि ज़्यादातर लोगों ने बच्चे के माता-पिता को लापरवाह ठहराया है. उनका कहना है कि जंगली जानवर के इतने पास बच्चे को ले जाना बेहद गैरजिम्मेदाराना हरकत है.
कुछ यूजर्स ने लिखा, “पेरेंट्स को इतनी समझ होनी चाहिए कि जंगली जानवर कभी भी हमला कर सकते हैं, चाहे वो हिरण ही क्यों न हो.” वहीं, कुछ लोगों ने सवाल किया कि क्या हिरण को पहले से भड़काया गया था या यह सिर्फ अचानक हुई घटना थी.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
अब तक इस घटना की सही लोकेशन की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी सफारी पार्क या खुले वन्य क्षेत्र का हो सकता है. यह घटना इस बात की गंभीर चेतावनी है कि जानवर कितने भी शांत दिखें, वे असल में जंगली प्रवृत्ति से भरे होते हैं और उनके साथ संपर्क में सतर्कता बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें- जान की बाजी लगाकर आखिर तक तेंदुए से लड़ा शख्स, ईंट मार के कर दी हत्या