/newsnation/media/media_files/2024/12/27/YGpz4dY25ILjVFgcYGqe.jpg)
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह वायरल वीडियो Photograph: (X)
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आज देर रात निधन हो गया. उनके निधन की खबर से देश में शोक की लहर दौड़ गई है. केंद्र सरकार ने सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है और सभी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और डॉ. सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. डॉ. मनमोहन सिंह को भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. वे दो बार भारत के प्रधानमंत्री रहे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
सोशल मीडिया पर याद किए जा रहे हैं डॉ. सिंह
डॉ. सिंह को लोग सोशल मीडिया पर भावुक संदेशों और उनके बयानों को शेयर करके याद कर रहे हैं. उनकी शायराना अंदाज में कही गई बातें और उनके भाषणों के वीडियो इस समय वायरल हो रहे हैं. संसद में दिए गए उनके कई यादगार भाषणों में उनकी सौम्यता और व्यावहारिकता झलकती थी. एक चर्चित वाकया तब का है जब सुषमा स्वराज ने शायराना अंदाज में उन पर कटाक्ष किया था, जिस पर डॉ. सिंह ने भी शायराना अंदाज में जवाब दिया था.
माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) December 26, 2024
तू मेरा शौक़ देख मिरा इंतिज़ार देख
pic.twitter.com/8SlBGPA1ZC
संसद में यह लम्हा इतना यादगार बन गया कि सभी सांसद ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए. डॉ. सिंह के भाषणों में उनकी गहरी सोच और अद्भुत शायरी प्रेम दिखता था. संसद में अल्लामा इकबाल की पंक्तियां “यूनान-ओ-मिस्र-ओ-रोमा सब मिट गए जहां से…” का उनका उद्धरण आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. इसी तरह, एक अन्य बयान में उन्होंने अपनी खामोशी को हजारों जवाबों से बेहतर बताया था.
End of an era, Dr. Manmohan Singh, the epitome of grace, intellect, and calm leadership, A true statesman who spoke less but did more. Rest in peace, the silent architect of modern India. #ManmohanSinghpic.twitter.com/Vk2aD16IwL
— Prayag (@theprayagtiwari) December 26, 2024
राहुल गांधी ने व्यक्त किया शोक
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने डॉ. सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “आज मैंने अपना एक संरक्षक और मार्गदर्शक खो दिया है. उनकी बुद्धिमत्ता, धैर्य और दूरदृष्टि हमेशा प्रेरणा देती रहेगी.” डॉ. मनमोहन सिंह का जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति है. उनका सरल स्वभाव और देशभक्ति उन्हें हमेशा एक आदर्श नेता के रूप में यादगार बनाए रखेगा.
माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं
— Kavishala (@kavishala) December 26, 2024
तू मेरा शौक़ देख मिरा इंतिज़ार देख
कविताएँ 'संसद से' | ft. #ManmohanSinghpic.twitter.com/808oWuxK2p
ये भी पढ़ें- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर कितने दिन बंद रहेगा सरकारी कामकाज? जानें पूरी डिटेल