/newsnation/media/media_files/2025/08/19/viral-video-3-2025-08-19-17-50-14.jpg)
वायरल वीडियो मुंबई रेन Photograph: (X)
मुंबई में लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. हालात ऐसे हैं कि शहर का अधिकांश हिस्सा पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है. चाहे पॉश इलाका हो या फिर आम गलियां, हर जगह सिर्फ पानी ही पानी देखने को मिल रहा है.
जारी रहेगी भारी बारिश
भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने मुंबई के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं, मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिनकी स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
तैर रही हैं गाड़ियां
सोशल मीडिया पर मुंबई से कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें सड़कों पर गाड़ियां तैरती हुई दिखाई दे रही हैं और लोग पानी में पैदल चलते नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर निचले इलाकों में जलभराव इतना बढ़ गया है कि घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. लोगों का कहना है कि इस बारिश ने यातायात व्यवस्था भी बिगाड़ दी है. लोकल ट्रेनें और सड़क यातायात दोनों प्रभावित हुए हैं. वहीं, हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है.
Dear rich Indians,
— Congress Kerala (@INCKerala) August 19, 2025
Never look down upon people below us with contempt, as if they are freeloaders. Look at Mumbai today, this mess is not just because of heavy rain but also because of insane corruption in BMC.
You may sit in your Mercedes S-Class, but when the city drowns it… pic.twitter.com/PkoF8b0qzu
वायरल हो रहे हैं भयावह वीडियो
कुल मिलाकर, मुंबई की बरसात ने एक बार फिर शहर की नाजुक स्थिति को उजागर कर दिया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घर से बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें और बिना जरूरत बाहर न जाएं. अब उन वीडियोज पर भी नजर डालते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको हैरानी होगी.
POV: corporate employees in Mumbai going to work#MumbaiRains
— OM Hindi (@OM_Hindi) August 19, 2025
Cc. - Aryan Kataria instagram Handle pic.twitter.com/yqVEd5HeEI
Scene outside Gateway Of India and Hotel Taj Mahal Palace#MumbaiRainspic.twitter.com/4IPBtqHQaU
— Mumbai Heritage (@mumbaiheritage) August 19, 2025
This is the scene in front of Goregaon Oberoi Mall, which is supposed to be the most posh area.
— Thandaitweets (@mohit_blogg) August 19, 2025
God bless this country and its corruption 😭🇮🇳#MumbaiRainspic.twitter.com/m1YnnmPjA1
ये भी पढ़ें- Mumbai Rains: माया नगरी में भारी बारिश के साथ जलभराव ने बढ़ाई मुश्किल, विक्रोली में दो की मौत