/newsnation/media/media_files/2025/08/16/mumbai-rains-2025-08-16-11-25-47.jpg)
Mumbai Rains:मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. शुक्रवार रात से शुरू हुई भारी वर्षा ने कुर्ला, सायन, विक्रोली सहित कई इलाकों को पानी-पानी कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. इस बारिश के कारण विक्रोली (पश्चिम) के जनकल्याण सोसाइटी, वर्षा नगर इलाके में भूस्खलन हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
अफरा-तफरी का माहौल
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बीएमसी (BMC) के राहत दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं आसपास के इलाकों के लोगों में भय का माहौल है. जलभराव की वजह से सड़कों पर जाम, रेलवे ट्रैक पर पानी, और लोकल ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है. मुंबईवासियों को ऑफिस और स्कूल-कॉलेज जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
There are railway tracks here🌊
— Mumbai Nowcast (@s_r_khandelwal) August 16, 2025
Scenes from LTT near Kurla. Tracks submerged due to overnight heavy rains #MumbaiRainspic.twitter.com/IK4vEwcNgJ
मुंबई में बीएमसी की टीमें जल निकासी और ट्रैफिक नियंत्रण में लगी हैं. प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर भोजन, पानी, कंबल और दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं.
मिट्टी और बड़े पत्थर गिरने से मचा हड़कंप
वहीं चश्मदीदों की मानें तो विक्रोली में लैंडस्लाइड के दौरान हड़कंप मच गया. पहाड़ी से बड़ी संख्या में मिट्टी और पत्थर नीचे गिरने लगे. इसमें चार लोग दब भी गए हैं. हालांकि इनमें से दो की मौत हो गई जबकि अन्य घायलों नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में 19 वर्षीय शालू मिश्रा और 50 साल के सुरेश मिश्रा शामिल हैं. रेस्क्यू टीम की मानें तो लगातार मलबा हटाने का काम जारी है. आस-पास के लोगों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मुंबई में अब भी मौसम का मिजाज बारिश वाला ही बना हुआ है. आईएमडी ने आने वाले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार को भी मुंबई में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलें.
यह भी पढ़ें - मुंबई की झीलों में लबालब पानी, IMD ने 8 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट