New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/20/o9oajFPjKBRWwCk28pDd.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो नीदरलैंड के एम्स्टर्डम के रेड लाइट एरिया का बताया जा रहा है. इस वीडियो में जो नजारा दिखता है, वह आमतौर पर लोगों की रेड लाइट इलाकों की कल्पना से बिल्कुल अलग है. जहां आम तौर पर रेड लाइट एरिया को गंदगी, भीड़-भाड़ और अराजक माहौल से जोड़ा जाता है, वहीं एम्स्टर्डम का यह इलाका एकदम व्यवस्थित, साफ-सुथरा और आधुनिक नजर आ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के दोनों किनारों पर शीशे की दीवारों के पीछे बिकिनी में महिलाएं खड़ी हैं. ये महिलाएं किसी फैशन शो की मॉडल्स की तरह तैयार हैं और वहां से गुजर रहे लोगों को आकर्षित करने के लिए इशारे कर रही हैं. उनके हाव-भाव और बॉडी लैंग्वेज से साफ है कि यह एक पेशेवर वातावरण है, न कि कोई अव्यवस्थित या खतरनाक इलाका जैसा कि आमतौर पर रेड लाइट एरिया को लेकर लोगों की धारणा होती है.
वीडियो के सामने आने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं. कुछ लोग इसे यूरोप की “प्रगतिशील सोच” का उदाहरण बता रहे हैं, जहां वेश्यावृत्ति को कानूनी रूप से मान्यता दी गई है और इसे एक पेशा माना जाता है. वहीं, कुछ यूजर्स इस तरह की सार्वजनिक प्रदर्शनी को समाज पर गलत असर डालने वाला मान रहे हैं.
गौरतलब है कि एम्स्टर्डम का रेड लाइट जिला दुनिया भर में अपने खुलेपन और पेशेवर व्यवस्था के लिए जाना जाता है. यहां वेश्यावृत्ति कानूनी है और सरकार की निगरानी में संचालित होती है. इसके तहत स्वास्थ्य, सुरक्षा और टैक्स जैसी व्यवस्थाएं पूरी तरह लागू होती हैं.
Sight from the Red Light District - Amsterdam 🇳🇱
— Sarahh (@Sarahhuniverse) May 19, 2025
© passport_pros (IG) pic.twitter.com/oNFHYvdN22
ये भी पढ़ें- हिरण के बच्चों को बचाने के लिए शेर ने लड़ी जंग, वीडियो देख नहीं होगा यकीन