/newsnation/media/media_files/2025/05/20/pdC3xnw8aSRwDUNXzqV7.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. जंगल के नियमों को पलटते इस वीडियो में एक शेर को हिरण के बच्चे की जान बचाते हुए देखा जा सकता है और वो भी किसी दूसरे शेर के हमले से.
क्या हिरण का बच्चा बच जाता है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा हिरण का बच्चा जंगल में अकेला होता है, तभी एक शेर उस पर हमला करने के लिए दौड़ता है. लेकिन उसी वक्त दूसरा शेर बीच में आकर उसे रोक देता है और हिरण के बच्चे को बचा लेता है. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर अपलोड हुआ, सोशल मीडिया पर तहलका मच गया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ये वीडियो प्रकृति का एक अनोखा और भावनात्मक पल है, जहां एक शेर ने हिंसा के बजाय दया दिखाई.
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह शेर शायद पहले से उस हिरण को अपने शिकार के रूप में सुरक्षित रखना चाहता था, इसलिए उसने दूसरे शेर को रोका. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है. क्या शेर भी कभी करुणा दिखा सकते हैं? या यह बस एक शिकार पर कब्जे की लड़ाई थी?
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाएं बहुत दुर्लभ होती हैं लेकिन पूरी तरह असंभव नहीं. शेरों के व्यवहार में कभी-कभी ऐसे क्षण आ जाते हैं जब वे आक्रामकता के बजाय अनदेखी या सुरक्षा जैसे भाव भी दर्शाते हैं. इस वीडियो ने ना सिर्फ इंटरनेट पर सनसनी मचाई है, बल्कि जंगल के नियमों को लेकर सोचने पर भी मजबूर कर दिया है। आखिरकार, प्रकृति के पास भी ऐसे रहस्य हैं, जो कभी-कभी इंसानों को भी चकित कर देते हैं.
ये भी पढ़ें- सांप और मॉनिटर लिजार्ड में हुआ खूनी जंग, दोनों ने नहीं मानी हार फिर जो हुआ!