सांप और मॉनिटर लिजार्ड में हुआ खूनी जंग, दोनों ने नहीं मानी हार फिर जो हुआ!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप और मॉनिटर लिजार्ड आपस में भिड़े हुए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप और मॉनिटर लिजार्ड आपस में भिड़े हुए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
snake and a monitor lizard

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक चौंकाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी इंसानों की बहादुरी के किस्से, तो कभी जानवरों के बीच खतरनाक लड़ाइयों के दृश्य. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक सांप और मॉनिटर लिजार्ड के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा जा सकता है. यह वीडियो न सिर्फ रोमांच से भरपूर है, बल्कि यह प्रकृति के क्रूर और असली रूप को भी सामने लाता है.

Advertisment

सांप करता है जबर अटैक

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंबा सांप अचानक मॉनिटर लिजार्ड पर हमला करता है. सांप बार-बार अटैक करता है, कभी सिर पर, कभी गर्दन पर. लेकिन हैरानी की बात ये है कि मॉनिटर लिजार्ड को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. वह न डरता है और न ही पीछे हटता है. उल्टा, वह अपने ताकतवर जबड़े से सांप को कसकर पकड़ लेता है और उसे जमीन पर पटकता है. सांप पूरी कोशिश करता है खुद को छुड़ाने की, लेकिन लिजार्ड की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि वह चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता.

आखिर तक लड़ाई लड़ता है लिजार्ड

लड़ाई के दौरान सांप भी पीछे नहीं हटता. वह भी कई बार अपनी धारदार फुफकार और फुर्ती से लिजार्ड पर वार करता है. लिजार्ड की बॉडी पर सांप के हमले के निशान तक देखे जा सकते हैं, जिससे उसका शरीर कुछ जगहों पर काला पड़ गया है. बावजूद इसके, मॉनिटर लिजार्ड हार नहीं मानता और अंत तक डटा रहता है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

यह वीडियो वन्य जीवन के अद्भुत और खतरनाक पहलू को दर्शाता है. प्रकृति में जिंदा रहने की यह जंग किसी फिल्म से कम नहीं लगती. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे ‘नेचर का रॉ फाइट क्लब’ कहा तो कुछ ने इसे ‘जिंदगी और मौत की असली जंग’ करार दिया.

ये भी पढ़ें- फेक आईडी बनाकर पति की बन गई थी गर्लफ्रेंड, होटल में बुलाया तो हुआ असली खेला

Viral Video Viral snake video snake video viral snake Monitor Lizard monitor lizard video Poisonous Snake Video Viral News Hindi snake videos snake video viral today snake video trending
      
Advertisment