New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/19/RkARfQJp2PbXnEW3kpCU.jpg)
वायरल न्यूज Photograph: (Meta AI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल न्यूज Photograph: (Meta AI)
Viral News: ग्वालियर के माधौगंज इलाके में एक ऐसा वाकया सामने आया है जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. एक महिला ने अपने पति की वफादारी को परखने के लिए जो तरीका अपनाया, उसने सबको चौंका दिया. शक की शुरुआत सोशल मीडिया चैट से हुई और अंत एक होटल में आमने-सामने की टक्कर और फिर थाने तक पहुंचने तक हुआ. गनीमत रही कि ये मामला आखिरकार सुलह के साथ खत्म हुआ.
प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ पहले खुशहाल जिंदगी बिता रहा था. लेकिन कुछ महीनों से उसकी आदतें बदलने लगी थीं. वह देर रात तक फोन में व्यस्त रहता था, फोन पर पासवर्ड लगाया हुआ था और WhatsApp पर किसी से लगातार चैट करता था. जब पत्नी पूछती, तो वह बड़ी मासूमियत से कहता – “मुझ पर शक मत करो, मैं सिर्फ तुम्हारा हूं.”
पति की बातों से संतुष्ट न होकर पत्नी ने तय किया कि अब सच का पता लगाना जरूरी है. उसने एक नया मोबाइल नंबर लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाई और खुद को एक अजनबी महिला दिखाकर अपने पति को मैसेज किया. हैरानी की बात यह रही कि पति ने तुरंत फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ली.
इसके बाद शुरू हुआ महीनों तक चला डिजिटल रोमांस. पति, जो नहीं जानता था कि जिस लड़की से वह चैट कर रहा है, असल में उसकी अपनी पत्नी है, खुद को कुंवारा बताकर उससे इश्क लड़ा रहा था. धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि उसने अपनी ‘नई प्रेमिका’ को मिलने के लिए एक रेस्टोरेंट बुला लिया.
मिलने के तय दिन पति जैसे ही होटल पहुंचा, वहां उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. सामने वो महिला नहीं थी जिससे वह चैट कर रहा था, बल्कि उसकी अपनी पत्नी खड़ी थी. पति की हालत देखने लायक थी. हैरानी, शर्मिंदगी और डर सब एक साथ.
होटल में दोनों के बीच जबरदस्त बहस हुई, जो सीधे महिला थाने तक पहुंच गई. लेकिन पुलिस ने जब दोनों पक्षों की बात सुनी और काउंसलिंग की, तब जाकर मामला शांत हुआ. दोनों ने तय किया कि अब वे एक-दूसरे के खिलाफ कोई कानूनी कदम नहीं उठाएंगे, बल्कि आपसी भरोसे को फिर से कायम करने की कोशिश करेंगे.
यह घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. कई लोग पत्नी की समझदारी और चालाकी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग रिश्तों में बढ़ती डिजिटल दूरी और अविश्वास पर चिंता जता रहे हैं.