फेक आईडी बनाकर पति की बन गई थी गर्लफ्रेंड, होटल में बुलाया तो हुआ असली खेला

Viral News: किसी भी रिश्ते में विश्वास होना जरुरी है. अगर विश्वास नहीं है तो रिश्ते की नींव रखी ही नहीं जा सकती है. ऐसे में आजकल एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है.

Viral News: किसी भी रिश्ते में विश्वास होना जरुरी है. अगर विश्वास नहीं है तो रिश्ते की नींव रखी ही नहीं जा सकती है. ऐसे में आजकल एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
loyalty test

वायरल न्यूज Photograph: (Meta AI)

Viral News: ग्वालियर के माधौगंज इलाके में एक ऐसा वाकया सामने आया है जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. एक महिला ने अपने पति की वफादारी को परखने के लिए जो तरीका अपनाया, उसने सबको चौंका दिया. शक की शुरुआत सोशल मीडिया चैट से हुई और अंत एक होटल में आमने-सामने की टक्कर और फिर थाने तक पहुंचने तक हुआ. गनीमत रही कि ये मामला आखिरकार सुलह के साथ खत्म हुआ.

पति के व्यवहार में बदलाव से बढ़ा शक

Advertisment

प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ पहले खुशहाल जिंदगी बिता रहा था. लेकिन कुछ महीनों से उसकी आदतें बदलने लगी थीं. वह देर रात तक फोन में व्यस्त रहता था, फोन पर पासवर्ड लगाया हुआ था और WhatsApp पर किसी से लगातार चैट करता था. जब पत्नी पूछती, तो वह बड़ी मासूमियत से कहता – “मुझ पर शक मत करो, मैं सिर्फ तुम्हारा हूं.”

खुद ही बनी दूसरी लड़की

पति की बातों से संतुष्ट न होकर पत्नी ने तय किया कि अब सच का पता लगाना जरूरी है. उसने एक नया मोबाइल नंबर लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाई और खुद को एक अजनबी महिला दिखाकर अपने पति को मैसेज किया. हैरानी की बात यह रही कि पति ने तुरंत फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ली.

इसके बाद शुरू हुआ महीनों तक चला डिजिटल रोमांस. पति, जो नहीं जानता था कि जिस लड़की से वह चैट कर रहा है, असल में उसकी अपनी पत्नी है, खुद को कुंवारा बताकर उससे इश्क लड़ा रहा था. धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि उसने अपनी ‘नई प्रेमिका’ को मिलने के लिए एक रेस्टोरेंट बुला लिया.

होटल में चौंक गया पति

मिलने के तय दिन पति जैसे ही होटल पहुंचा, वहां उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. सामने वो महिला नहीं थी जिससे वह चैट कर रहा था, बल्कि उसकी अपनी पत्नी खड़ी थी. पति की हालत देखने लायक थी. हैरानी, शर्मिंदगी और डर सब एक साथ.

बात पहुंची महिला थाने

होटल में दोनों के बीच जबरदस्त बहस हुई, जो सीधे महिला थाने तक पहुंच गई. लेकिन पुलिस ने जब दोनों पक्षों की बात सुनी और काउंसलिंग की, तब जाकर मामला शांत हुआ. दोनों ने तय किया कि अब वे एक-दूसरे के खिलाफ कोई कानूनी कदम नहीं उठाएंगे, बल्कि आपसी भरोसे को फिर से कायम करने की कोशिश करेंगे.

सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

यह घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. कई लोग पत्नी की समझदारी और चालाकी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग रिश्तों में बढ़ती डिजिटल दूरी और अविश्वास पर चिंता जता रहे हैं.

Viral News Viral Khabar madhya-pradesh Viral Khabar Today Viral News Hindi Viral Khabar Update
Advertisment