New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/14/Ou6cGJdDHs5Rvkv051Wb.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ऐसा काम करता है, जो अपने आप में चौंकाने वाला होता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक 10-सेकंड का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक विदेशी देश के बस स्टॉप पर लगे “Go Tell Modi” पोस्टर को हटाकर “I Told Modi” बैनर लगाते हुए दिख रहा है. यह वीडियो एक्स पर एक यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. अगर आप वीडियो देखेंगे तो हिल जाएंगे.
वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर भारतीय सेना और सरकार की तारीफ की, खासकर ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए. हालांकि, कुछ यूज़र्स ने इस वीडियो को मॉर्फ्ड बताया. ऐसे में हमने ये जानने की कोशिश की, क्या वाकई में ये वीडियो एडिटेड है.
दरअसल, यह वीडियो भारतीय राजनीति से कोई संबंध नहीं रखता. यह असल में हॉलीवुड अभिनेता सेबास्टियन स्टैन का एक प्रमोशनल वीडियो है, जिन्हें मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में ‘बकी बार्न्स’ के किरदार के लिए जाना जाता है. मार्वल स्टूडियोज ने मई में यह वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया था. इसमें सेबास्टियन स्टैन को एक बस स्टॉप पर लगे मार्वल की आने वाली फिल्म Thunderbolts का पोस्टर बदलते हुए दिखाया गया था. यह क्लिप The New Avengers फिल्म के प्रचार का हिस्सा थी, जो 2 मई को अमेरिका में रिलीज़ हुई थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ “I Told Modi” पोस्टर वाला वीडियो असल में एक एडिटेड क्लिप है, जिसमें सेबास्टियन स्टैन के प्रचार वीडियो को मॉर्फ कर राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की गई है. इस तरह के फर्जी वीडियो भ्रामक होते हैं और दर्शकों को गुमराह कर सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि किसी भी वायरल कंटेंट की सच्चाई जांचने के बाद ही उस पर विश्वास किया जाए.
Goose Bumps 🔥
— Viक़as (@VlKAS_PR0NAM0) May 13, 2025
Hats off to this gentlemen, Now Pakistani must know how Ruthless is Modiji🇮🇳 pic.twitter.com/r1MUJuFIQa
ये भी पढ़ें- चीन ने फिर की अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नाम बदलने की गुस्ताखी, भारत ने दिखाया आईना, कही ये बात