बच्चियों के साथ करता था गंदी हरकत, ब्रिटेन में भारतीय मूल का युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ब्रिटेन पुलिस पूछताछ कर रही होती है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ब्रिटेन पुलिस पूछताछ कर रही होती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL VIDEO (70)

वायरल वीडियो Photograph: (x)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय युवक को पुलिस के सामने बार-बार माफी मांगते और गिड़गिड़ाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह मामला ब्रिटेन का है, जहां युवक सोशल मीडिया के जरिए छोटी-छोटी बच्चियों से संपर्क करता था और उन्हें बहला-फुसलाकर यौन शोषण का शिकार बनाता था.

Advertisment

ब्रिटेन पुलिस के गिड़गिड़ाते हुए वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में युवक पुलिस अधिकारियों के सामने खड़ा नजर आता है. वह लगातार हाथ जोड़कर माफी मांगता है और खुद को छोड़ देने की गुहार लगाता है. वहीं, पुलिस अधिकारी उसके कथित अपराध को लेकर सख्त और नाराज दिखाई देते हैं. कुछ ही देर में पुलिस युवक को गिरफ्तार कर हथकड़ी पहनाती है और उसे अपने साथ ले जाती है.

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे

सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि युवक का नाम जितेश है और वह स्टूडेंट वीजा पर ब्रिटेन में पढ़ाई करने गया था. वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने लिखा कि ऐसे मामलों से विदेशों में भारत की छवि खराब होती है, जबकि अन्य ने समाज में छिपे अपराधियों पर चिंता जताई है.

पुलिस कार्रवाई का दावा

वीडियो में पुलिस की कार्रवाई साफ तौर पर देखी जा सकती है. हालांकि, अब तक किसी भी आधिकारिक एजेंसी की ओर से युवक की पहचान, आरोपों और मामले की पुष्टि नहीं की गई है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब और कहां का है तथा किस पुलिस बल ने यह कार्रवाई की.

आधिकारिक पुष्टि का इंतजार

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर दावों के साथ वायरल हो रहा है. प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी वायरल वीडियो पर अंतिम निष्कर्ष निकालने से पहले आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करना जरूरी है.

नोट- न्यूज़ नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

ये भी पढ़ें- मनकीरत औलख ने बाढ़ पीड़ित खिलाड़ियों से किया वादा निभाया, गिफ्ट की महंगी कारें

Viral News
Advertisment