/newsnation/media/media_files/2026/01/08/viral-video-70-2026-01-08-17-57-02.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय युवक को पुलिस के सामने बार-बार माफी मांगते और गिड़गिड़ाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह मामला ब्रिटेन का है, जहां युवक सोशल मीडिया के जरिए छोटी-छोटी बच्चियों से संपर्क करता था और उन्हें बहला-फुसलाकर यौन शोषण का शिकार बनाता था.
ब्रिटेन पुलिस के गिड़गिड़ाते हुए वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में युवक पुलिस अधिकारियों के सामने खड़ा नजर आता है. वह लगातार हाथ जोड़कर माफी मांगता है और खुद को छोड़ देने की गुहार लगाता है. वहीं, पुलिस अधिकारी उसके कथित अपराध को लेकर सख्त और नाराज दिखाई देते हैं. कुछ ही देर में पुलिस युवक को गिरफ्तार कर हथकड़ी पहनाती है और उसे अपने साथ ले जाती है.
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे
सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि युवक का नाम जितेश है और वह स्टूडेंट वीजा पर ब्रिटेन में पढ़ाई करने गया था. वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने लिखा कि ऐसे मामलों से विदेशों में भारत की छवि खराब होती है, जबकि अन्य ने समाज में छिपे अपराधियों पर चिंता जताई है.
पुलिस कार्रवाई का दावा
वीडियो में पुलिस की कार्रवाई साफ तौर पर देखी जा सकती है. हालांकि, अब तक किसी भी आधिकारिक एजेंसी की ओर से युवक की पहचान, आरोपों और मामले की पुष्टि नहीं की गई है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब और कहां का है तथा किस पुलिस बल ने यह कार्रवाई की.
He is Jeetesh, an Indian citizen.
— Dr Nimo Yadav 2.0 (@DrNimoYadav) January 8, 2026
He went to England to study on a student visa.
He used to live in Red Lane, Coventry, but he began using social media for all the wrong reasons.
He was talking to underage girls and grooming them, which is morally illegal and a criminal… pic.twitter.com/FqBjYReSot
आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर दावों के साथ वायरल हो रहा है. प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी वायरल वीडियो पर अंतिम निष्कर्ष निकालने से पहले आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करना जरूरी है.
नोट- न्यूज़ नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- मनकीरत औलख ने बाढ़ पीड़ित खिलाड़ियों से किया वादा निभाया, गिफ्ट की महंगी कारें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us