मनकीरत औलख ने बाढ़ पीड़ित खिलाड़ियों से किया वादा निभाया, गिफ्ट की महंगी कारें

Punjabi Singer Mankirt Aulakh: सिंगर मनकीरत औलख ने साल 2025 में पंजाब में आई भीषण बाढ़ के दौरान प्रभावित किसानों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जो वादे किए थे, अब उन्हें वो एक-एक कर पूरा कर रहे हैं.

Punjabi Singer Mankirt Aulakh: सिंगर मनकीरत औलख ने साल 2025 में पंजाब में आई भीषण बाढ़ के दौरान प्रभावित किसानों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जो वादे किए थे, अब उन्हें वो एक-एक कर पूरा कर रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Punjabi singer Mankirt Aulakh

Punjabi singer Mankirt Aulakh

Punjabi Singer Mankirt Aulakh: पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख एक बार फिर अपनी दरियादिली को लेकर चर्चा में हैं. साल 2025 में पंजाब में आई भीषण बाढ़ के दौरान प्रभावित किसानों और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए मनकीरत ने जो वादे किए थे, अब उन्हें एक-एक कर पूरा कर रहे हैं. बाढ़ के समय उन्होंने न सिर्फ किसानों को ट्रैक्टर और घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता दी थी, बल्कि कुछ जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी और घर निर्माण में मदद का भरोसा भी दिलाया था. वहीं अब नए साल की शुरुआत में मनकीरत औलख ने कबड्डी खिलाड़ियों को कार गिफ्ट कर अपना वादा निभाया है.

Advertisment

कबड्डी खिलाड़ियों को मिला खास तोहफा

मनकीरत औलख ने कबड्डी खिलाड़ी राजनदीप शर्मा और जस शर्मा को स्विफ्ट कार, जबकि जुझार सिंह को हुंडई i20 कार गिफ्ट की है. सिंगर ने यह सम्मान मोहाली स्थित गुरुद्वारा सिंह शहीदां में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को कार की चाबियां सौंपकर दिया. बताया गया कि अगस्त 2025 में जब मनकीरत औलख बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे, उस दौरान इन कबड्डी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई थी. मनकीरत ने उसी वक्त उनसे मदद का वादा किया था, जिसे अब उन्होंने पूरा कर दिखाया.

बाढ़ के दौरान पंजाब के लिए बने थे सहारा

साल 2025 की भीषण बाढ़ के दौरान मनकीरत औलख ने पंजाब के पीड़ित इलाकों में पहुंचकर राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई थी. वह जिला गुरदासपुर के कस्बा धारीवाल में बनाए गए राहत कैंप में पहुंचे थे और ऐलान किया था कि उनकी टीम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

मनकीरत ने उस दौरान कहा था, “पंजाब के लोग इस वक्त बड़ी मुसीबत में हैं. यह बेहद दुखद स्थिति है. इस संकट की घड़ी में मैं पंजाब के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं.” उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि बाढ़ से प्रभावित जरूरतमंद लोगों के घर बनवाए जाएंगे, और जिन किसानों के ट्रैक्टर बाढ़ में खराब हो गए हैं, उन्हें साथियों के सहयोग से मुफ्त में ठीक कराया जाएगा.

कौन हैं मनकीरत औलख?

मनकीरत औलख एक मशहूर पंजाबी सिंगर, एक्टर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. वह हरियाणा के फतेहाबाद से ताल्लुक रखते हैं. मनकीरत ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं, जिनमें ‘बदनाम’, ‘कोका’ और ‘काका जी’ जैसे गाने शामिल हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 6.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

mankirt aulakh
Advertisment