/newsnation/media/media_files/2025/07/28/viral-video-news-3-2025-07-28-22-50-57.jpg)
वायरल न्यूज Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका कोई भरोसा नहीं. कभी कोई दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आता है तो कभी ऐसा कुछ दिख जाता है, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है और कह रहा है कि काश, हमारे पास भी ऐसा कुत्ता होता.
कुत्ता बना किसान का सच्चा साथी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता खेत में काम कर रहा है, वो भी इंसानों की तरह. वीडियो में साफ दिखता है कि एक किसान धान के पौधे उखाड़कर कुत्ते को देता है और वह कुत्ता उन पौधों के बंडल को उठाकर खेत के किनारे जाकर रखता है. ये काम वह बार-बार करता है और बिना थके खेत में किसान की मदद करता नजर आता है.
जिस तरह से यह कुत्ता पूरी मेहनत और लगन से खेत में काम करता दिख रहा है, वह इंसानों के लिए भी मिसाल है. यह नजारा देखकर साफ समझा जा सकता है कि जानवर भी अगर सही तालिम पाएं, तो वो भी इंसानों की तरह मददगार बन सकते हैं.
लाखों लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को एक सोशल मीडिया यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर डॉग लवर्स के ढेरों कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, “वाकई में कुत्ता इंसान का सबसे वफादार दोस्त होता है.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा , “अगर कुत्ते को अच्छी ट्रेनिंग दी जाए, तो वह हर काम में मददगार बन सकता है.”
कई लोगों ने वीडियो में दिख रहे कुत्ते को रियल फार्म असिस्टेंट तक कह दिया. यह वीडियो हमें यह सिखाता है कि जानवर भी समझदार होते हैं और अगर प्यार, भरोसा और ट्रेनिंग दी जाए, तो वो हर काम में हाथ बंटा सकते हैं. यह सिर्फ वफादारी की नहीं, बल्कि मेहनत की भी एक मिसाल है.
ये भी पढ़ें- क्यों मां के साथ इस Baby Elephant का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us