/newsnation/media/media_files/2025/06/16/y4pMU7Kt1vJchsf8GoRP.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो होश उड़ा देता है. खासकर जंगल से जुड़े वीडियो लोगों को काफी रोमांचित करते हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दो बेहद खतरनाक सांप कोबरा और पाइथन आमने-सामने नजर आते हैं.
कोबरा के सामने भिगी बिल्ली बना अजगर
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि दोनों सांप एक-दूसरे के आमने-सामने आते हैं. कोबरा, जिसकी पहचान उसकी फुंफकार और आक्रामक स्वभाव के लिए होती है, काफी गुस्से में नजर आता है. वह अपने फन को फैलाकर पाइथन को डराने की कोशिश करता है. वहीं दूसरी ओर, पाइथन शुरू में बेहद शांत और स्थिर दिखाई देता है, मानो किसी मौके का इंतज़ार कर रहा हो.
तो अजगर मार लेता है बाजी?
कुछ ही क्षणों में माहौल बदल जाता है. कोबरा और पाइथन के बीच अचानक भयानक भिड़ंत शुरू हो जाती है. एक तरफ कोबरा फुर्ती और ज़हर से लैस होता है, तो दूसरी ओर पाइथन ताकत और जकड़ से. लेकिन इस बार मुकाबला पाइथन के पक्ष में जाता है.
कोबरा को क्या करना पड़ता है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पाइथन ने कोबरा को अपने अंदाज़ में जकड़ना शुरू किया, कोबरा घबरा गया और खुद को बचाने के लिए वहां से भाग खड़ा हुआ. इस नज़ारे को देख सोशल मीडिया यूजर्स की आंखें फटी रह गईं. क्योंकि कोबरा को आमतौर पर जंगल का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है,
लेकिन यहां वह खुद जान बचाकर भागता दिखा. लोगों ने इस दुर्लभ भिड़ंत पर हैरानी जताई. एक यूजर ने लिखा, “जंगल में आज पाइथन ने दिखाया कि ताकत कैसे काम आती है.” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “पहली बार देखा कोबरा डर के भागते हुए.”