बाइक की टंकी पर बैठ युवती का खुलेआम रोमांस, ट्रैफिक पुलिस ने देखा तो काट दिया भारी-भरकम चालान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाइक की टंकी पर बैठी हुई नजर आ रही होती है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाइक की टंकी पर बैठी हुई नजर आ रही होती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL COUPLE VIDEO BIKE

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर बैठाकर सड़कों पर सैर करा रहा होता है. युवती मजे में टंकी पर बैठकर रोमांस करते हुए नजर आ रही है जबकि युवक बाइक चला रहा होता है.  लेकिन ये कपल ये भूल जाता है कि सड़कें मौज-मस्ती का नहीं, नियमों का रास्ता होती हैं.

Advertisment

आखिर कहां का है ये मामला?

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना ग्रेटर नोएडा की है. वीडियो के वायरल होते ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस कपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में न सिर्फ युवक को ट्रेस किया, बल्कि उसे “प्यार का पंच” देते हुए भारी-भरकम चालान भी थमा दिया.

पुलिस ने दिया बढ़िया से डोज

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने युवक पर ₹500 या ₹2,000 का नहीं, बल्कि सीधे ₹53,500 का चालान काटा है. चालान में हेलमेट न पहनना, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, सार्वजनिक स्थान पर खतरा पैदा करना और बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना जैसी कई धाराएं जोड़ी गई हैं.

ये भी पढ़ें- रैपिडो राइडर ने गुस्से में आकर युवती की कर दी जमकर पिटाई, सामने आया वीडियो

ट्रैफिक पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

ट्रैफिक पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस घटना का जिक्र करते हुए साफ संदेश दिया कि “रोमांस अपनी जगह है, लेकिन नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.” साथ ही यह भी कहा गया कि जो लोग सोशल मीडिया पर दिखने के लिए स्टंट करते हैं, वो कानून से नहीं बच सकते.

हर दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिनमें लोग नियमों को ताक पर रखकर सोशल मीडिया पर वायरल होने की कोशिश करते हैं. लेकिन ट्रैफिक पुलिस अब ऐसे मामलों पर सख्त हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- मसूरी के केम्प्टी फॉल में मस्ती कर रहे पर्यटकों पर सांप का हमला, वायरल हुआ वीडियो

Viral News Viral Video Viral Couple Video Viral Khabar Greater Noida love couple Video viral couple video Couple Video Viral News
      
Advertisment