मसूरी के केम्प्टी फॉल में मस्ती कर रहे पर्यटकों पर सांप का हमला, वायरल हुआ वीडियो

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप कैसे लोगों के बीच दहशत पैदा कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप कैसे लोगों के बीच दहशत पैदा कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video snake Mussoorie

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

Sanp Ka Video: उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल मसूरी के केम्प्टी फॉल से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अचानक एक सांप मस्ती कर रहे पर्यटकों की भीड़ के बीच पहुंच गया और अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना रविवार की है जब बड़ी संख्या में सैलानी गर्मी से राहत पाने के लिए केम्प्टी फॉल पहुंचे थे.

Advertisment

सांप को देख भागने लगते हैं लोग

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग पानी में नहा रहे होते हैं, तभी अचानक एक लंबा सांप पानी के साथ ऊपर से गिर जाता है. सांप को देखकर कुछ लोग घबरा जाते हैं और पीछे हटने लगते हैं, वहीं कई पर्यटक डर के मारे चिल्लाने लगते हैं. स्थिति कुछ पल के लिए इतनी बेकाबू हो जाती है कि वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है.

कहां से आया होगा ये सांप? 

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सांप शायद ऊपर से बहकर आया था या फिर गर्मी से राहत पाने के लिए पानी की ओर चला आया. हालांकि, सांप ने किसी को काटा नहीं. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

गर्मी से राहत पाने के लिए जा रहे हैं लोग

बता दें कि नॉर्थ इंडिया में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे राहत पाने के लिए लोग बड़ी संख्या में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. खासकर नैनीताल, ऋषिकेश और मसूरी जैसे हिल स्टेशनों पर सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इसी बढ़ती भीड़ के कारण प्राकृतिक स्थानों पर सुरक्षा और साफ-सफाई की चुनौती भी बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें- युवक ने घुमाई 180 डिग्री गर्दन, वीडियो देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!

snake king cobra video cobra video Mussoorie News Mussoorie Sanp Ka Video
      
Advertisment