/newsnation/media/media_files/2025/01/22/MpBjKCIa7nl9Q56Ppnc3.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
महाराष्ट्र के पुण से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फर्स्ट फ्लॉर से पार्किंग में खड़ी गाड़ी सीधे ग्राउंड फ्लॉर आ गिरी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर गाड़ी पार्क कर रहा था, इस दौरान वो गलती से बैक रिवर्स लगा दिया, जिसके बाद कार पहली मंजिल की दीवार तोड़ते हुए सीधे नीचे आ गिरी. ये घटना पुणे के विमाननगर इलाके में के शुभा अपार्टमेंट हुई है.
हो सकता था बड़ा हादसा
घटना का स्पष्ट कारण बताया जा रहा है कि कार के पीछे की दीवार से सट कर कार खड़ी थी, इस दौरान चालक गलती से फर्स्ट गियर लगाने के बजाय रिवर्स गियर लगा दिया, जिसके बाद दीवार तोड़ते हु कार एकदम से नीचे आ गिरी वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के अंदर लोग भी सवार हैं.
वहीं, इसमें सबसे हैरान करने वाला सीन तब हो जाता, जब सफेद कलर की कार आगे होती है. ऐसे में एक बड़ा हादसा हो जाता है, जिसमें लोगों की जान भी सकती थी.
This is why driving skills are very very important. Scenes from Pune. pic.twitter.com/EfdZdh5jaX
— Mumbai Rains (@rushikesh_agre_) January 22, 2025
कार जैसे ही गिरी, वहां लोगों की भीड़ लग गई. हालांकि, इसमें ज्यादा कुछ नुकसान होने की खबर नहीं है. वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा सावधानी से लोगों को निकाला गया. बता दें कि आए दिन पार्किंग में गाड़ियों को पार्क करते समय छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं.
बढ़ रही हैं हर साल दुर्घटनाएं
सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या 1.68 लाख थी, जबकि साल 2023 में 1.73 लाख लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, यूपी, महाराष्ट्र, एमपी, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना राज्यों में सड़क हादसे बढ़े हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, केरल और चंडीगढ़ जैसे राज्यों में सड़क की घटनाएं कम हुई हैं.
ये भी पढ़ें- लग्जरी कारों में नहीं बल्कि बैलगाड़ियों से निकली बारात, देख लोगों ने कहा- "याद आ गए वो पुराने दिन"