/newsnation/media/media_files/2025/01/18/AL7jY1p3fg6ZSpMCS079.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता ही नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवकों ने ट्रैफिक के बीच ऐसा काम किया कि देख हर कोई दंग हो गया. सोशल मीडियो पर दोनों युवकों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
ट्रैफिक के बीच ये क्या हुआ?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक से ट्रैफिक में फंसा हुआ है. इस दौरान ट्रैफिक में कई सारी गाड़िया चल रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार युवक कार ड्राइवर कर रहे युवक से सिगरेट की डिमांड करता है. युवक के डिमांड पर सिगरेट पी रहा ड्राइवर तुरंत से बाइक वाले युवक की तरफ सिगरेट बढ़ा देता है.
इसके बाद युवक सिगरेट आराम से पीने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक सिगरेट स्मोक करता है और फिर ड्राइवर को दे देता है. ये सिलसिला लगातार ट्रैफिक में चल रहा होता है. ये वीडियो कहा है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
Mard hi mard ko samaj sakta hai 😎😭 pic.twitter.com/DOAOr7Mgdw
— Dank jetha (@Dank_jetha) January 17, 2025
ये भी पढ़ें- संगम में डुबकी लगाते हुए असदुद्दीन ओवैसी का वायरल वीडियो, AI का कमाल या हकीकत?
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में भाईचारा ही टॉप पर है. एक्स यूजर ने लिखा कि सिगरेट और खैनी में जात, धर्म और इंसान नहीं देखा जाता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई सच में बाइक वाले की हिम्मत की दाद देनी होगी, उसने ट्रैफिक में कैसे किसी अनजान शख्स से सिगरेट की डिमांड कर दी.
ये भी पढ़ें- "अगर मेरे पति को कुछ हुआ तो..." जब युवती ने अपने मां-बाप के खिलाफ छेड़ दी जंग