सिस्टम का Suicide Breaker, एक दिन में 4 एक्सीडेंट, सामने आया ये वीडियो!

क्या आपने ऐसा ब्रेकर देखा है, जो सिस्टम के द्वारा लोगों को घायल या मारन के लिए बनाया गया है? अगर नहीं तो आज हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो ब्रेकर नहीं बल्कि सुसाइड ब्रेकर है.

क्या आपने ऐसा ब्रेकर देखा है, जो सिस्टम के द्वारा लोगों को घायल या मारन के लिए बनाया गया है? अगर नहीं तो आज हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो ब्रेकर नहीं बल्कि सुसाइड ब्रेकर है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral breaker video

वायरल वीडियो (X/@Shantanu_bisht_)


सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो हाथ लगते हैं, जो वाकई में दिल दहला देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सड़क पर बने ब्रेकर का आतंक देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस ब्रेकर का वीडियो छाया हुआ है. 

हवा में उड़ रही हैं गाड़ियां

Advertisment

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क पर एक स्पीड ब्रेकर बनाया गया है. स्पीड ब्रेकर ऐसा है कि यहां तेज में अगर कोई गाड़ी आती है तो कुछ सेकेंड के लिए हवा में रफ्तार भरती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई गाड़िया जा रही होती है. इस ब्रेकर जो भी गाड़ी गुजरती है, वो कुछ सेकेंड के लिए ऑउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है. वहीं, छोटी गड़ियां, जैसे स्कूटी और बाइक की हालत और भी बुरी हो जा रही है. 

एक दिन में 4 घटनाएं

वीडियो में देख सकते हैं कि एक स्कूटी वाले तो गिर भी जाते हैं. वीडियो में आगे सुना जा सकता है कि एक युवक कहता है, इस ब्रेकर से एक दिन में 4 बड़ी घटनाएं हुई हैं. वहीं, वीडियो में क्लिप में देखा जा सकता है, वहां एक्सीडेंट हुआ है. घायल लोगों की आवाज सुनी जा सकती है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये ब्रेकर देहरादून में बना हुआ है. 

आखिर क्यों हो रहा है ऐसा? 

अगर आप ब्रेकर को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि यहां ब्रेकर को बना दिया गया है. लेकिन इस ब्रेकर पास ना कोई साइन बोर्ड है और नाही सफेद टीक मार्क कि दूर से लोगों को पता चल जाए. आमतौर पर जब ब्रेकर बनाए जाते हैं, तो वहां व्हाइट मार्क बनाए जाते हैं ताकि दूर से ही किसी भी गाड़ी वाले को दिख जाए कि ब्रेकर है और अपनी गाड़ी की स्पीड को कम कर ले. इस जगह पर यही नहीं किया गया है, जिसके कारण ये सारी घटनाएं देखने को मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें- "बच सकती थी अतुल की जान..." इस महिला जज को देख लोग हैरान!

Viral Video Viral Khabar dehradun Viral Khabar Today accident video Viral News Hindi latest video Viral Khabar Update Dehradun accident
Advertisment