/newsnation/media/media_files/2025/12/08/pigeon-in-plane-2025-12-08-23-37-21.jpg)
Pigeon in Plane Photograph: (NN)
Viral Video: देश में एक तरफ इंडिगो की फ्लाइट्स को लेकर संकट गहराया हुआ है. वहीं दूसरी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक विमान के अंदर उड़ता कबूतर खलबली मचा रहा है. सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो को इंडिगो विमान का बताया जा रहा है, हालांकि न्यूज नेशन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. यह घटना गुजरात की बतायी जा रही है. इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं.
यूजर्स की आई ये प्रतिक्रियाएं
कुछ यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'यह एक संकेत है कि इंडिगो को अपने ग्राहकों को शांति देने के लिए अपनी सेवाओं में सुधार करना चाहिए.' उनका मतलब यह था कि अगर फ्लाइट में कबूतर उड़ रहा है, तो यात्रियों को भी किसी न किसी तरह की शांति मिलनी चाहिए, जैसे कि आरामदायक यात्रा और बेहतर सर्विस.
A pigeon 🕊️ was spotted on board an @IndiGo6E flight. #gujrat#AviationNews#avgeekspic.twitter.com/hFC3mlqKYc
— Ashoke Raj (@Ashoke_Raj) December 4, 2025
कबूतर यूजर को उड़ना सिखा रहा है- यूजर
वहीं, एक अन्य यूजर ने यह मजाक किया कि 'कबूतर इंडिगो को उड़ने का तरीका सिखा रहा है.' इस प्रतिक्रिया में हल्के-फुल्के तरीके से इंडिगो की फ्लाइट्स के बारे में कुछ कड़ी बातें छिपी हुई थीं. उनका कहना था कि जैसे कबूतर की उड़ान बिना किसी रुकावट के होती है, वैसे ही इंडिगो की फ्लाइट्स को भी अपनी सेवाओं को बेहतर बनाना चाहिए ताकि वे भी बिना किसी परेशानी के उड़ सकें.
बिना टिकट के विदेश जा रहा कबूतर- प्रतिक्रिया
इसके अलावा, एक यूजर ने इसे और भी मजेदार तरीके से पेश किया. उन्होंने लिखा, 'यह तो सादा कबूतरबाजी है—टिकट के बिना विदेश जाना.' इस कमेंट में उन्होंने उड़ान को एक हंसी-खुशी की बात के रूप में पेश किया, यह संकेत करते हुए कि कबूतर भी बिना टिकट के उड़ता है और यात्रियों को भी कभी-कभी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है, खासकर अगर वे फ्लाइट्स के बारे में कुछ शरारतें करते हैं.
इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई है और यूजर्स इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि, वास्तविकता क्या है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह वीडियो एक दिलचस्प चर्चा का कारण बन गया है, जो सोशल मीडिया पर खूब फैल रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us