/newsnation/media/media_files/2025/12/08/guitar-wali-bahu-viral-video-2025-12-08-13-41-46.jpg)
Guitar Wali Bahu Viral Video: शादी में दुल्हनें आमतौर पर घूंघट में शर्माती नजर आती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के एटा की तान्या सिंह ने इस परंपरा को नए अंदाज में पेश किया. गाजियाबाद में ससुराल पहुंची तान्या ने मुंह दिखाई की रस्म के दौरान घूंघट ओढ़े-ओढ़े गिटार बजाना शुरू किया और लता मंगेशकर का मशहूर गाना “तेरा मेरा प्यार अमर” गाकर सबका दिल जीत लिया. यह अनोखा पल वीडियो में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और तान्या को ‘गिटार वाली बहू’ के नाम से मशहूर कर दिया.
जब तान्या का गाना शुरू हुआ तो घर की महिलाएं ढोलक के साथ शादी के गीत गा रही थीं. तान्या ने पहले ढोलक पर सुर लगाए, लेकिन पति आदित्य गौतम के कहने पर गिटार उठाया और धुन छेड़ दी. उनकी सुरीली आवाज और आत्मविश्वास भरे अंदाज ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कई महिलाओं ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. कुछ ही दिनों में यह वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया और तान्या के फॉलोअर्स बढ़कर 27,000 हो गए. लेकिन रिश्तेदारों की एक हरकत देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे. यूजर्स ने कमेंट के जरिए रिश्तेदारों पर भड़ास निकाली. क्या है पूरा मामला? आइए बताते हैं…
बार-बार घूंघट नीचे करने पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
ये वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने इसलिए नाराजगी जाहिर की क्योंकि इसमें गिटार बजा रही बहू (तान्या) की घूंघट उनके रिश्तेदार द्वारा बार-बार नीचे की जा रही है. एक यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘टैलेंट को ऐसे ही दबाया जाता है.’ वहीं एक यूजर ने कहा- आज भी बहुओं को घूंघट में रहने को मजबूर किया जाता है.’ एक अन्य ने लिखा- ‘घूंघट टैलेंट को छिपा नहीं सकती.’
तान्या ने भी इस मामले पर दी प्रतिक्रिया
घूंघट को लेकर उठी बहस पर तान्या ने कहा कि “घूंघट मेरी मजबूरी नहीं, सिर्फ एक रस्म थी. मैं खुद चाहती थी कि दुल्हन के रूप में सभी रिवाज पूरे करूं. मेरा परिवार बहुत सपोर्टिव है.” उन्होंने यह भी कहा कि जहां लड़कियों पर दबाव डाला जाता है, वहां परिवारों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए.
आपको बता दें कि तान्या पेशे से एक कॉलेज में टीचर हैं और संगीत से उनका रिश्ता बचपन से है. उनकी मां भी बेहतरीन गायिका हैं और उन्होंने ही तान्या को संगीत की ओर प्रेरित किया. तान्या बताती हैं कि उन्होंने गिटार किसी म्यूजिक स्कूल से नहीं बल्कि YouTube देखकर सीखा. लॉकडाउन के दौरान खाली समय में उन्होंने गिटार सीखने का अभ्यास किया.
आज तान्या की आवाज की चर्चा सिर्फ परिवार तक सीमित नहीं, बल्कि देशभर में लोग उन्हें पहचानने लगे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं- “ऐसी बहू हर घर में होनी चाहिए.”
यह भी पढ़ें- वंदे भारत में बैठकर ऐसी गलती कौन करता है भाई? तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us