/newsnation/media/media_files/2025/11/05/viral-bill-news-2025-11-05-15-52-32.jpg)
वायरल बिल Photograph: (X/@kushika_twt)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा रेस्टोरेंट बिल तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं. इस बिल में दर्ज दामों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि एक साधारण भारतीय भोजन की कीमत लाखों रुपये तक पहुंच सकती है.
बाप रे बाप इतना महंगा?
वायरल बिल के मुताबिक, आलू पराठा की कीमत 77 हजार रुपये, पनीर पराठा 90 हजार रुपये, कड़क चाय 65 हजार रुपये, प्लेन दही 60 हजार रुपये और 1.5 लीटर पानी 50 हजार रुपये लिखा हुआ है. बिल की कुल राशि करीब 3 लाख 71 हजार 660 रुपये बताई जा रही है.
आखिर कहां का है रेस्त्रा?
इस बिल पर रेस्तरां का नाम “Tadka Indian Restaurant 1” लिखा है, जो हांगकांग में स्थित बताया जा रहा है. लोगों ने जब इस बिल को देखा तो सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ यूजर्स ने इसे मजाकिया लहजे में लिया तो कुछ ने कहा कि शायद ये किसी फाइव-स्टार या लग्जरी डाइनिंग एरिया का बिल होगा, जहां कीमतें सामान्य से कहीं अधिक होती हैं.
बिल देख लोगों का क्या रहा है रिक्शन?
हालांकि, कई लोगों ने यह भी दावा किया कि यह बिल असली नहीं है और एडिट करके मज़ाक के तौर पर वायरल किया गया है. कुछ यूजर्स ने ध्यान दिलाया कि बिल की फॉर्मेटिंग और टेक्स्ट स्टाइल असली रेस्टोरेंट बिल जैसी नहीं लग रही. वहीं, कुछ ने लिखा कि हांगकांग में कई बार विदेशी मुद्रा की वजह से रकम भारतीय रुपये में बदलने पर ज़्यादा दिखती है, जिससे भ्रम हो सकता है.
फिर भी, इस बिल ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है. क्या वास्तव में कोई रेस्टोरेंट इतना महंगा हो सकता है? ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस बिल के फोटो और वीडियो को हजारों बार शेयर किया जा चुका है. कुछ लोगों ने इसे “अब तक का सबसे महंगा पराठा बिल” बताया, तो कुछ ने मजाक में लिखा, “इतने में तो दिल्ली में पूरा महीना खाना खा लेंगे!”
क्या वाकई में ये रियल है?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह बिल असली है या किसी यूजर द्वारा एडिट किया गया मज़ाक, लेकिन इतना तय है कि “तड़का रेस्टोरेंट” और इसके पराठे सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. देखते हैं, इस वायरल बिल की सच्चाई आगे क्या निकलती है.
3.71 lakh bill just for lunch ? 😭 pic.twitter.com/4YSjSmkj2L
— Kush ☄️ (@kushika_twt) November 5, 2025
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर CM योगी हुए सख्त, लिया ये एक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us