/newsnation/media/media_files/2025/07/21/saiyaara-2025-07-21-20-47-38.jpg)
वायरल फनी वीडियो ऑन सैयारा मूवी Photograph: (X)
सैयारा मूवी हिट हो गई है लेकिन उससे भी ज्यादा वायरल हो रहे हैं वो नमूने, जो फिल्म देखकर ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे जंगल से कई सालों के बाद छूटे हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले हैं. उनमें से ही एक हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप अपनी सिर को पकड़ लेंगे और क्या आप कहेंगे, खुद ही शब्द सोच लीजिएगा.
थिएटर के बीच उतार दी शर्ट
इस वायरल वीडियो में एक युवक सैयारा फिल्म देखते-देखते इतना भावुक हो गया कि थिएटर के अंदर अपनी शर्ट उतार दी, ज़मीन पर लोट गया और चिल्लाने लगा. इतना ही नहीं, वो स्क्रीन के पास जाकर लेट गया और जो-जोर से रोने लगा जैसे कोई निजी नुकसान हो गया हो. कुछ लोगों को लगा कि यह ओवरएक्टिंग है, कुछ को ये स्क्रिप्टेड ड्रामा लगा, लेकिन बहुतों ने यही कहा कि जनरेशन Z का नमूना लाइव देखो.
आखिर कैसी है ये फिल्म?
अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई में सैयारा इतनी इमोशनल फिल्म है कि लोग खुद को काबू में नहीं रख पा रहे, या फिर ये सब पब्लिसिटी स्टंट हैं? देखिए, इसमें कोई शक नहीं है कि ये फिल्म लव, इमोशन ड्रामा से लबरेज है लेकिन इस फिल्म के देखने के बाद, जो रील बना रहे हैं, उसे साफ है, ये नमूने वायरल होने के लिए ऐसा स्टंट कर रहे हैं.
इन नमूनों के लिए लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसपर तरह-तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि दो बेंत लगती तो सारा इमोशन उतर जाता…वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि थिएटर को अस्पताल क्यों बना दिया भाई? एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अब टिकट के साथ मानसिक स्थिरता की जांच भी होनी चाहिए. अगर सही होगा तभी थिएटर में अलाउ होगा. कुछ लोगों ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर लाइमलाइट पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. पहले रील्स में देखा करते थे, अब थिएटर को ही शूटिंग सेट बना दिया गया है.
Wtaf is this???😭
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 20, 2025
pic.twitter.com/hEL1dvD0Es
ये भी पढ़ें- आखिर क्या है Saiyaara? यहां जानें अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म के नाम का मतलब