आखिर क्या है Saiyaara? यहां जानें अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म के नाम का मतलब

Saiyaara Meaning in Hindi: कुछ लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर सैयारा का मतलब क्या होता है. तो अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं इसका मतलब.

Saiyaara Meaning in Hindi: कुछ लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर सैयारा का मतलब क्या होता है. तो अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं इसका मतलब.

author-image
Uma Sharma
New Update
Saiyaara Meaning in Hindi

Saiyaara Meaning in Hindi

Saiyaara Meaning in Hindi: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए है और लोगों के बीच इसका क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जी हां, मामूली बजट में बनी रोमांटिक ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. बता दें, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सैयारा जहां, 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है तो वहीं दुनियाभर में इसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

Advertisment

सैयारा की कामयाबी दर्शाती है कि ये फिल्म खासकर युवा दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हो रही है, और इसे इस साल की सबसे चौंकाने वाली हिट्स में गिना जा रहा है. ऐसे में कुछ लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर सैयारा का मतलब क्या होता है. तो अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और आपको भी सैयारा का हिंदी में मतलब नहीं पता है, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर इस शब्द का मतलब क्या है.

क्या होता है सैयारा का मतलब?

दरअसल, सैयारा उर्दू और अरबी भाषा का शब्द है. इसका अर्थ है सितारा, तारा या फिर आसमान में घूमता हुआ कोई खगोलीय पिंड. वहीं अरबी भाषा में इसका मतलब है घूमने वाला या निंरतर चलने वाला. उर्दू में इसे आमतौरपर आकाश में चलने वाले तारा या ग्रह को सैयारा कहा जाता है. प्यार के लिहाज से अगर देखा जाए तो प्यार में तन्हा और अकेले शख्स को भी सैयारा कहा जाता है. जिस पृथ्वी पर हम सभी रहते हैं, उसे भी सैयारा कहकर बुलाया जा सकता है. 

ट्रेलर में भी समझाया गया ‘सैयारा’ का मतलब

वहीं एक सवाल ये भी है कि अहान पांडे और अनीता पड्डा स्टारर फिल्म का टाइटल सैयारा क्यों रखा गया है? तो इसे लेकर बताया जा जा रहा है कि फिल्म प्यार, जुनून और दूसरी दुनिया की भावना को दर्शाने के लिए मेकर्स ने अहान पांडे और अनीत पड्डा इस फिल्म का टाइटल सैयारा  रखा गया है. 

इसके अलावा सैयारा के ऑफिशियल ट्रेलर में ‘सैयारा’ शब्द का मतलब समझाया गया है. इसमें कहा गया है, 'सैयारा' का मतबल, तारों में एक तन्हा तारा. जो खुद से रोशन कर दे, जग ये सारा, तुम हो ना मेरे सैयारा.’ फिल्म की पूरी कहानी इसी शब्द के इर्द-गिर्द घूमती है.

ये भी पढ़ें: काजोल ने मां तनुजा को लेकर शेयर किया खास पल, बोलीं- 'मुझे इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news Saiyaara Box Office Collection latest news in Hindi Saiyaara Film Saiyaara Saiyaara Meaning Saiyaara Meaning in Hindi
Advertisment