Kajol On Her Mom: बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल अक्सर किसी न किसी बता को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने एक इमोशनल पल को शेयर किया है, उन्होंने बताया कि उनकी मां और दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा, उनसे कितना प्यार करती हैं. तो चलिए हम आपको भी बताते हैं कि काजोल ने इस बारे में क्या कहा?
'मुझे इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया'
बातचीत में काजोल ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मुझे तब तक एहसास भी हुआ कि मेरी मां मुझसे कितना प्यार करती थीं जब तक मेरा अपना बच्चा नहीं हुआ. मेरी बेटी शायद छह महीने की थी, और मैं उसे अपनी मां के पास ले आई. मैं रो पड़ी और बोली, 'हे भगवान, मुझे कभी एहसास ही नहीं हुआ कि आप मुझसे कितना प्यार करती हैं. मुझे इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि आपने मेरे लिए इतना कुछ किया है.
'मैं सौभाग्यशाली थी कि मेरे माता-पिता इतने अच्छे थे'
काजोल ने आगे कहा, 'मुझे हमेशा से पता था कि मेरी परवरिश बहुत अच्छी हुई है, और मुझे ये भी मालूम था कि मेरी मां बहुत अच्छी हैं. मैं सौभाग्यशाली थी कि मेरे माता-पिता इतने अच्छे थे. लेकिन जब तक मेरे खुद के बच्चे नहीं हुए, तब तक मुझे ये एहसास नहीं हुआ कि मुझे कितना प्यार किया गया है.'
काजोल का वर्क फ्रंट
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो, काजोल हाल ही में फिल्म 'मां' में नजर आईं थी, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है. इस फिल्म में उनके साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं अब काजोल अपनी अगली फिल्म 'सरजमीन' के लिए भी तैयार हैं, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: हद से ज्यादा छोटी ड्रेस पहनकर Oops मोमेंट का शिकार हुईं Shehnaaz Gill, पैपराजी से की ये गुजारिश