/newsnation/media/media_files/2025/07/21/shehnaaz-gill-oops-moment-video-viral-actress-wearing-very-short-dress-2025-07-21-13-11-59.jpg)
Shehnaaz Gill Oops Moment
Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. जी हां, बिग बॉस 13’ के बाद से शहनाज ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. उन्होंने न सिर्फ अपने लुक्स पर काम किया है, बल्कि अपनी फिटनेस और फैशन सेंस को भी पूरी तरह से निखारा है. सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली शहनाज अक्सर किसी न किसी इवेंट या फोटोशूट के चलते सुर्खियों में रहती हैं.
ऐसे में हाल ही में शहनाज गिल मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह की वॉच लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं. इस मौके पर उन्होंने गोल्डन शिमरी शॉर्ट ड्रेस पहनी थी और हमेशा की तरह उन्होंने कैमरों के सामने दिल खोलकर पोज दिए. हालांकि, इस इवेंट में शहनाज एक ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शहनाज ने की कैमरा बंद करने की गुज़ारिश
आपको बता दें कि जब शहनाज गिल यो यो हनी सिंह की वॉच लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं तो, वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. बता दें, जब शहनाज की सोफे पर बैठते हुए ड्रेस ऊपर खिसक गई, तो इस स्थिति में वो असहज महसूस कर रही थीं और ड्रेस को ठीक कर रही थीं, तब उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी से कैमरा बंद करने की गुज़ारिश की. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा, 'तुम लोग कैमरा बंद करो, थोड़ा रुक जाओ.' लेकिन इसके बावजूद, कैमरे उन पर तने रहे और ये मोमेंट वीडियो में कैद हो गया. वहीं बाद में शहनाज ने ड्रेस को ठीक किया और फिर से पोज दिए.
सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने जताई नाराजगी
ऐसे में जहां कई लोग पैपराजी के इस रवैये को लेकर नाराज हैं, वहीं कुछ ने शहनाज के कपड़ों को लेकर टिप्पणी की है. एक यूजर ने लिखा, 'जब वो मना कर रही थीं तो वीडियो क्यों बना रहे थे?' वहीं एक यूजर ने कहा, 'मीडिया को बस यही दिखाना होता है.' हालांकि, कुछ यूजर्स ने शहनाज की ड्रेस पर सवाल उठाए हैं. एक ने लिखा, 'जब छोटी ड्रेस में कंफर्टेबल नहीं हो तो पहनते क्यों हो?' जबकि दूसरे ने तंज कसा, और पहनो छोटे कपड़े.'
शहनाज के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वहीं बायत करें शहनाज गिल के वर्कफ्रंट के बारे में तो, वो जल्द ही पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' में नजर आएंगी, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा कुछ समय पहले उनका म्यूजिक वीडियो हनी सिंह के साथ रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
ये भी पढ़ें: इस्कॉन टेंपल के रेस्टोरेंट में खुलेआम शख्स ने खाया चिकन, वीडियो देख बुरी तरह भड़के बादशाह