/newsnation/media/media_files/2025/08/15/video-viral-map-2025-08-15-13-22-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर से उत्सव और जोश से भरे वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हर राज्य में लोग तिरंगे की शान में कार्यक्रम कर रहे हैं, रंगोली बना रहे हैं और देशभक्ति के रंग बिखेर रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी और गुस्से में डाल दिया है.
भारत से कश्मीर को कर दिया अलग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर रंगोली के जरिए भारत का नक्शा बनाया गया है. यह रंगोली मोतीलाल नेहरू कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रों ने तैयार की थी. वीडियो में एक युवक दिख रहा है, जो बता रहा है कि उन्होंने कल यह रंगोली बनाई थी, लेकिन रात में किसी ने इसमें ऐसी हरकत कर दी जो बेहद शर्मनाक है.
आखिर कहां का है ये मामला?
युवक रंगोली के पास खड़े होकर दिखाता है कि नक्शे से कश्मीर का हिस्सा हटा दिया गया है. रंगोली के नक्शे में जम्मू-कश्मीर को साफ तौर पर काटा गया है. यह देखकर युवक आक्रोशित हो जाता है और कहता है, “हम मोतीलाल नेहरू कॉलेज में हैं, यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. हम जरूर पता करेंगे कि यह किसने किया है.”
ये किसने किया होगा?
युवक आगे कहता है कि यह 2025 है और आज भी भारत के साथ ऐसी हरकतें हो रही हैं. वह सवाल उठाता है कि यह काम कॉलेज के ही छात्रों ने किया या फिर किसी बाहर के व्यक्ति ने, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन वह भरोसा दिलाता है कि जिम्मेदार व्यक्ति का पता जल्द लगाया जाएगा.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोगों में नाराजगी बढ़ा रहा है. कई यूजर्स ने इसे देश की एकता और अखंडता पर चोट बताया है. कुछ ने मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं, कुछ लोगों ने इसे शरारती तत्वों की हरकत बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं देश के पर्व की भावना को ठेस पहुंचाती हैं.
Students made rangoli of the map of India in the college but someone separated Kashmir from it
— Hindutva Vigilant (@VigilntHindutva) August 15, 2025
Guess The Religion.... pic.twitter.com/Tjs1Sv92E8
ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- फ्लाइट में फाइट, आगे मामला हुआ टाइट, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो