"पूरे भारत में से कश्मीर काट रखा है", आखिर रात में किसने किया ये कांड?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक रंगोली दिखाता है, और कहता है कि देखिए भारत के मैप से कश्मीर ही गायब कर दिया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक रंगोली दिखाता है, और कहता है कि देखिए भारत के मैप से कश्मीर ही गायब कर दिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
video viral map

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर से उत्सव और जोश से भरे वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हर राज्य में लोग तिरंगे की शान में कार्यक्रम कर रहे हैं, रंगोली बना रहे हैं और देशभक्ति के रंग बिखेर रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी और गुस्से में डाल दिया है.

भारत से कश्मीर को कर दिया अलग

Advertisment

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर रंगोली के जरिए भारत का नक्शा बनाया गया है. यह रंगोली मोतीलाल नेहरू कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रों ने तैयार की थी. वीडियो में एक युवक दिख रहा है, जो बता रहा है कि उन्होंने कल यह रंगोली बनाई थी, लेकिन रात में किसी ने इसमें ऐसी हरकत कर दी जो बेहद शर्मनाक है. 

आखिर कहां का है ये मामला? 

युवक रंगोली के पास खड़े होकर दिखाता है कि नक्शे से कश्मीर का हिस्सा हटा दिया गया है. रंगोली के नक्शे में जम्मू-कश्मीर को साफ तौर पर काटा गया है. यह देखकर युवक आक्रोशित हो जाता है और कहता है, “हम मोतीलाल नेहरू कॉलेज में हैं, यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. हम जरूर पता करेंगे कि यह किसने किया है.”

ये किसने किया होगा? 

युवक आगे कहता है कि यह 2025 है और आज भी भारत के साथ ऐसी हरकतें हो रही हैं. वह सवाल उठाता है कि यह काम कॉलेज के ही छात्रों ने किया या फिर किसी बाहर के व्यक्ति ने, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन वह भरोसा दिलाता है कि जिम्मेदार व्यक्ति का पता जल्द लगाया जाएगा. 

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोगों में नाराजगी बढ़ा रहा है. कई यूजर्स ने इसे देश की एकता और अखंडता पर चोट बताया है. कुछ ने मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं, कुछ लोगों ने इसे शरारती तत्वों की हरकत बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं देश के पर्व की भावना को ठेस पहुंचाती हैं.

ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें- फ्लाइट में फाइट, आगे मामला हुआ टाइट, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Viral News Viral Video Viral kashmir viral news in hindi
Advertisment