/newsnation/media/media_files/2025/06/26/nainital-ai-blogger-viral-video-2025-06-26-14-41-31.jpg)
वायरल एआई ब्लॉगर Photograph: (SM)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी है, जिसमें एक महिला ब्लॉगर नैनीताल की खूबसूरती को कैमरे में कैद करते हुए उसकी तारीफों के पुल बांधती नजर आ रही है. वीडियो में वो कहती है, “नैनीताल ने तो दिल ही जीत लिया”. बैकग्राउंड में नैनी झील, पहाड़ों की हरियाली और शांत वातावरण की झलकियां दिखाई देती हैं, जिसे देखकर किसी को भी लगेगा कि ये एक पेशेवर व्लॉगर का असली वीडियो है.
लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस ब्लॉगर का कोई असली अस्तित्व ही नहीं है. जी हां, यह पूरा वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई तकनीक से तैयार किया गया है. इस ब्लॉगर का चेहरा, आवाज, हाव-भाव सबकुछ पूरी तरह से आर्टिफिशियल है.
AI ने बना दिया वर्चुअल ब्लॉगर
AI से तैयार की गई यह वर्चुअल ब्लॉगर इतनी वास्तविक लगती है कि आम दर्शकों को समझ में ही नहीं आता कि यह असली इंसान नहीं है. चेहरे के हावभाव, बोली की भाषा, कैमरे के मूवमेंट सबकुछ बिल्कुल रियल जैसा लगता है. यही वजह है कि वीडियो के वायरल होते ही लोग देख हैरान हो जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मचा चर्चाओं का दौर
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि क्या भविष्य में ह्यूमन ब्लॉगर की जगह वर्चुअल ब्लॉगर ले लेंगे? कुछ यूज़र्स ने इसे तकनीक की बेहतरीन क्रांति बताया, वहीं कई लोगों ने इससे जुड़े नैतिक और रोजगार से जुड़े सवाल भी उठाए.
AI ब्लॉगर ट्रेंड में
पिछले कुछ महीनों में एआई द्वारा बनाए गए ब्लॉगर या इन्फ्लुएंसर वीडियो की संख्या में भारी इज़ाफा हुआ है. इन वर्चुअल चेहरों को ब्रांड्स भी प्रमोशन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि इन्हें कंट्रोल करना आसान होता है और ये 24/7 उपलब्ध रहते हैं. हालांकि, इस नए ट्रेंड ने दर्शकों और क्रिएटर्स के बीच एक नई बहस को जन्म दे दिया है, “क्या जो दिख रहा है, वो असली है?”
ये भी पढ़ें- रेलवे लाइन पर तेजी से भगाई कार, वीडियो हुआ वायरल तो महिला हुई गिरफ्तार