/newsnation/media/media_files/2025/06/26/car-track-video-2025-06-26-14-19-10.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ड्राइवर कार को सीधे रेलवे ट्रैक पर दौड़ाती नजर आ रही है. यह वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल रहा है और इसपर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं.
कहां का है ये मामला?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कार रेलवे ट्रैक पर तेज़ रफ्तार से दौड़ रही है. हैरानी की बात ये है कि इस दौरान महिला ड्राइवर बिना किसी घबराहट के पूरी एकाग्रता के साथ कार चला रही है. दावा किया जा रहा है कि यह घटना तेलंगाना के नागुलापल्ली और शंकरपल्ली रेलवे स्टेशनों के बीच की है, जिसे कुछ लोग बेंगलुरु का बता रहे हैं, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि यह मामला बेंगलुरु से नहीं, बल्कि हैदराबाद के पास स्थित इन दोनों स्टेशनों के बीच का है.
महिला को किया गया गिरफ्तार
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, स्थानीय रेलवे पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. वीडियो की लोकेशन की जांच की गई और सोशल मीडिया की मदद से महिला की पहचान कर ली गई. जांच के बाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया.
रेलवे ट्रैक पर गाड़ी चलाना अपराध
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर इस तरह से वाहन चलाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है. यह रेलवे एक्ट की कई धाराओं के तहत दंडनीय अपराध है. महिला के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
जहां एक ओर कुछ लोग इस हरकत को बेवकूफाना स्टंट बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे जानबूझकर किया गया वायरल कंटेंट स्टंट बता रहे हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह महिला जानबूझकर वीडियो बनाने के लिए ऐसा कर रही थी.
This nutcase in #Hyderabad has been arrested
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) June 26, 2025
Young woman being unbelievably reckless
Drives her car on railway tracks between Nagulapalli and Shankarpalli, halting trains and endangering lives. Train services were disrupted for hours
Thankfully the train pilot stopped in… pic.twitter.com/JJ4uhI1yn9
ये भी पड़ें- जान की बाजी लगाकर आखिर तक तेंदुए से लड़ा शख्स, ईंट मार के कर दी हत्या