थूक-थूककर कर देते हैं हर जगह को लाल, ये है भारतीयों का कमाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक भारत के लोगों के सिविक सेंस के बारे में बता रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि बात तो सही ही है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक भारत के लोगों के सिविक सेंस के बारे में बता रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि बात तो सही ही है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral videos (1)

वायरल न्यूज Photograph: (X)

हमारे देश में सिविक सेंस समझ को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है और सच कहा जाए तो ये चर्चा होनी भी चाहिए क्योंकि अगर किसी देश के नागरिकों में सफाई और जिम्मेदारी की भावना नहीं है, तो वह देश कभी भी सभ्य समाज कहलाने का हकदार नहीं हो सकता. इसी मुद्दे को उजागर करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर भारतीय को शर्म महसूस होगी. 

Advertisment

ये नजारा विंध्यचाल धाम का है

वीडियो एक युवक ने बनाया है, जो उत्तर प्रदेश के विध्याचल धाम में शूट किया गया है. वीडियो की शुरुआत में युवक कहता है कि यह देखिए हमारा भव्य मंदिर, जहां रोज हजारों श्रद्धालु आते हैं…” फिर कैमरा घुमाते हुए वह दिखाता है कि मंदिर के कुछ ही मीटर की दूरी पर लोग गुटखा खाकर थूक रहे हैं. दीवारों पर लाल दाग और जमीन पर गंदगी फैली हुई है. 

क्या गंदगी हमारे जीवन का हिस्सा? 

वह आगे कहता है , “यहीं पास में अमूल की दुकान है, लोग लस्सी पीकर पाउच को किनारे फेंक दे रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे गंदगी में जीना अब हमारी आदत बन गई है.” वीडियो में देखा जा सकता है कि तभी एक व्यक्ति वहां थूकता है और हंसते हुए कहता है, “भाई, वीडियो में आ गया हूं, डालिएगा नहीं.” यह दृश्य खुद इस बात का सबूत है कि लोगों को न तो शर्म है, न जिम्मेदारी का अहसास.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. हजारों लोगों ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि यह सिर्फ एक मंदिर की कहानी नहीं है, बल्कि पूरे भारत की एक सच्चाई है. कई यूजर्स ने कहा, “जब तक लोग खुद नहीं बदलेंगे, तब तक ‘स्वच्छ भारत’ सिर्फ एक नारा रहेगा.” यह वीडियो केवल गंदगी का मुद्दा नहीं उठाता, बल्कि यह भी दिखाता है कि शिक्षा, आस्था और आधुनिकता के बावजूद हम बुनियादी जिम्मेदारियों को अब तक नहीं समझ पाए हैं. साफ है कि मंदिर हो या सड़क, सिविक सेंस केवल सफाईकर्मी की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का फर्ज है. अगर हम सच में नया भारत बनाना चाहते हैं, तो पहले खुद से शुरुआत करनी होगी. 

ये भी पढ़ें- Khesari lal Yadav फटी जींस पर हुए बुरी तरह ट्रोल, तस्वीरें देख यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमैंट्स

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment