/newsnation/media/media_files/2025/09/19/bhojpuri-superstar-khesari-lal-yadav-share-post-instagram-actor-get-troll-for-fashion-sense-2025-09-19-18-07-26.jpg)
Khesari lal Yadav Post Viral
Khesari lal Yadav Post Viral: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाला यादव आपने गाने और फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं.इसी बीच हाल ही में एक्टर अपने इंस्टा पोस्ट को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. लेकिन बता दें कि इस बार खेसारी अपने गाने या फिल्मों को लेकर नहीं, बल्कि अपनी कार कलेक्शन और फटी जींस को लेकर चर्चाओं में हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा?
वायरल हुआ खेसारी का पोस्ट
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने ना सिर्फ मजेदार फिल्में दी हैं, बल्कि फैंस को अपने हर से अपना दीवाना बनाया है. साथ ही उन्होंने कई हिट गाने भी दिए हैं. वहीं उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के साथ विश्वकर्मा पूजा से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'विश्वकर्मा बाबा की जय'. आप इस पोस्ट में देख सकते हैं खेसारी के पीछे लाखों-करोड़ों की गाड़ियां खड़ी नजर आ रही है, जिसे देख ये समझ आ रहा है कि वो पूरी शानो-शौकत से जिंदगी जीते हैं.
फैंस का पोस्ट पर रिएक्शन
वहीं, फैंस खेसारी की पोस्ट देखकर उनके लिए बहुत खुश हो रहे हैं. तो ऐसे में वहीं कुछ लोग उनके कपड़ों को लेकर खूब हसी उड़ा रहे हैं. एक फैन ने कहा कि 'इतना सबकुछ होने के बाद भी फटी जींस पहनी है'. और एक ने तो कमेंट किया, 'ग्लोबल ट्रेन्डिंग स्टार'. इसके आलावा एक यूजर ने लिखा, 'फटी जींस क्यों पहनी है भैया'.
खेसारी की नेटवर्थ
अगर नेटवर्थ की बात करें तो, खेसारी की कार कलेक्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी जिंदगी आलीशान से जी रहे हैं. और बात करें फिल्मों की फीस की तो, खबरों की मुताबिक, खेसारी 50 लाख के करीब चार्ज करते हैं और स्टेज शो के लिए एक्टर 10 से 15 लाख तक लेते हैं. खेसारी लाल यादव की कुल संपत्ति 18 से 20 करोड़ के बीच बताई जाती है.
ये भी पढ़ें: The Bads Of Bollywood की करीना कपूर ने की जमकर तारीफ, आर्यन खान को लेकर कही ये बात