/newsnation/media/media_files/2025/06/27/viral-video-leopard-2025-06-27-16-29-43.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है. कभी कोई मजेदार वीडियो वायरल हो जाता है, तो कभी कोई ऐसा दृश्य सामने आता है जिसे देखकर लोग चौंक जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें गांव के कुछ लोग एक तेंदुए को रस्सी से बांधकर खींचते हुए ले जा रहे हैं. जैसे वह कोई बकरी या पालतू जानवर हो.
तेंदुआ बन गया बकरी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुए के गले में एक रस्सी बंधी हुई है, और कुछ ग्रामीण उसे खींचते हुए कहीं ले जा रहे हैं. तेंदुआ पूरी तरह शांत नजर आ रहा है, शायद वह घायल या बेहोश हो. लेकिन जिस तरह से लोग उसके साथ व्यवहार कर रहे हैं, वह किसी को भी हैरान कर सकता है. न तो सुरक्षा के इंतज़ाम दिखाई देते हैं और न ही वन विभाग की कोई टीम नज़र आती है. यह दृश्य जितना असामान्य है, उतना ही खतरनाक भी.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने चिंता जताई है कि यह तरीका बेहद गैरजिम्मेदाराना है. तेंदुआ एक खतरनाक वन्य जीव है और इस तरह खुले में उसे घसीटना किसी भी वक्त जानलेवा साबित हो सकता है. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा, “गांव वाले तो गांव वाले ही होते हैं”, तो किसी ने कहा कि “यह मामला वन्यजीव सुरक्षा कानून का उल्लंघन हो सकता है.”
वायरल वीडियो कहां का है?
हालांकि, इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह राजस्थान के बूंदी जिले का है, लेकिन न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है. फिर भी, यह वीडियो एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. क्या हम वाकई वन्यजीवों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर जागरूक हैं?
ऐसे मामले में वन विभाग को सूचना करे
यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है कि किसी भी जंगली जानवर के साथ ऐसा व्यवहार न सिर्फ उसकी जान के लिए खतरा है, बल्कि इंसानों के लिए भी. ऐसे मामलों में तुरंत वन विभाग को सूचना देना और उनकी मदद से कार्रवाई करना ही एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है.
ये भी पढ़ें- सांप डंस कर नहीं पूंछ से भी ले सकता है आपकी जान, कंफ्यूज हैं तो यहां जान लें