/newsnation/media/media_files/2025/02/11/FcXZTeFgTCZlTrYVzo4r.jpg)
वायरल वीडियो (Photo: Social Media )
Viral News: सूरत के एक प्रतिष्ठित स्कूल में हाल ही में क्लास 12th के छात्रों का फेयरवेल पार्टी हुआ था. इस फेयरवेल के बाद कुछ अमीर परिवारों के छात्र अपनी महंगी लग्जरी कारों में सड़कों पर निकले और खतरनाक स्टंट करना शुरू कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिसके बाद लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की.
पटाखे फोड़ने से मचा हंगामा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 35 छात्र एक साथ 35 लग्जरी कारों में काफिले में निकले और सड़कों पर स्टंट किए. इतना ही नहीं, इन छात्रों ने चलती कारों से पटाखे भी फोड़े और अपने स्टंट्स को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम रील्स के रूप में शेयर किया.
वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड फिल्म एनिमल का गाना चल रहा था, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो को देखते ही कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की और इन छात्रों तथा उनके माता-पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने बरती सख्ती
सूरत पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) अमिता वनानी ने बताया कि घटना की वीडियो फुटेज की जांच की गई और कई यातायात नियमों के उल्लंघन पाए गए. इसके बाद पुलिस ने छात्रों के माता-पिता पर कड़ी कार्रवाई की. पुलिस के अनुसार, 26 में से 12 लग्जरी कारों को जब्त कर लिया गया है. वहीं, बाकी छात्रों की पहचान कर उनके माता-पिता को भी नोटिस जारी किया गया है.
स्कूल प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई और तुरंत एक्शन लिया. स्कूल प्रशासन ने छात्रों और उनके माता-पिता की जानकारी इकट्ठा कर संबंधित अधिकारियों को सौंप दी.
स्कूल के संस्थापक वर्धन काबरा ने स्पष्ट किया, “हम इस तरह की गतिविधियों का समर्थन नहीं करते. हमने पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया है और आवश्यक जानकारी दी है. फेयरवेल से एक दिन पहले ही हमने माता-पिता और छात्रों को ईमेल कर यह निर्देश दिया था कि वे निजी वाहनों का इस्तेमाल न करें, भले ही उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो.”
સુરતમાં આ તે કેવું ફેરવેલ…?, ધોરણ 12 ના વિદ્યાર્થીઓ નીકળ્યા લગઝરી કારના કાફલા સાથે…..#surat#suratcity#suratcitypolice#suratpolice#student#students#car#cars#trending#tranding#breakingnews#viralnews#newsupdate#viral#tras#vehicle#shandarrajkotpic.twitter.com/4alFHamuj1
— Shandar Rajkot (@ShandaRajkot) February 10, 2025
सोशल मीडिया पर नाराजगी
इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी देखने को मिली. कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि आखिर इतनी कम उम्र में इन छात्रों को इतनी महंगी गाड़ियां चलाने की अनुमति क्यों दी गई?
ये भी पढ़ें- क्या सच में रणवीर इलाहाबादिया के कम हो गए 20 लाख सब्सक्राइबर्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us