/newsnation/media/media_files/2025/07/28/snake-dance-video-2025-07-28-20-18-20.jpg)
सांप का डांस वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया कभी-कभी इतने फनी और हैरान कर देने वाले मोमेंट्स से भर जाती है कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी के साथ-साथ हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो में एक युवक और एक सांप नजर आते हैं, और जो कुछ आगे होता है, वह देखने लायक है.
सांप करता है जमकर डांस
इस वायरल वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक युवक जमीन पर बैठा हुआ है और उसके सामने एक सांप भी मौजूद है. युवक सांप को इशारों में कुछ समझाने की कोशिश करता है, और फिर अचानक वह उसे डांस करने के लिए प्रेरित करने लगता है. हैरानी की बात ये है कि सांप भी युवक के इशारों पर प्रतिक्रिया देता है और खुद को लहराने लगता है, जैसे वह मस्ती में थिरक रहा हो.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो में सांप का यह डांसिंग मूव देखकर लोग चौंक जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि भाई ये नागिन मूवी का असली सीन है., तो किसी ने कहा कि अब सांप भी इंस्टाग्राम रील्स के लिए तैयार हैं.”
हालांकि यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कहां का है. इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है और हजारों ने शेयर किया है. वीडियो में सांप की हरकतें इतनी सिंक्रनाइज लगती हैं कि कुछ यूजर्स ने इसे एडिटेड भी बताया, जबकि कुछ का मानना है कि सांप संगीत या कंपन पर प्रतिक्रिया देता है. जो भी हो, इस वीडियो ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी संभव है यहां सांप भी डांस कर सकता है.
ये भी पढ़ें- बिजली की रफ्तार से भागते हुए सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख लोग बोले- 'ये तो टर्बो इंजन है'