/newsnation/media/media_files/2025/06/03/KeF9kNfgnRl3QhXMecc9.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है. कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो न सिर्फ चौंकाते हैं बल्कि दिल को भी छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मुर्गा उस वक्त हमला करता है जब एक युवक भारत के तिरंगे को गिराने की कोशिश करता है.
मुर्गे ने कर दी अटैक
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स झंडे के पास आता है और उसे हाथ लगाकर नीचे गिराने की कोशिश करता है. तभी वहां मौजूद एक मुर्गा अचानक उग्र हो जाता है और उस युवक पर झपट पड़ता है. युवक उस हमले से बचने के लिए पीछे हट जाता है और तिरंगा झंडा बच जाता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस मुर्गे की “देशभक्ति” की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो इसे “देशभक्त मुर्गा” तक कह दिया है, वहीं कई लोग इसे मनोरंजन के साथ-साथ एक प्रतीकात्मक संदेश के रूप में भी देख रहे हैं.
इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “देश की रक्षा सिर्फ इंसान ही नहीं, जानवर भी करते हैं. ये मुर्गा उसका जीता-जागता उदाहरण है.” वहीं एक और टिप्पणी आई, “ये सिर्फ वीडियो नहीं, भावनाओं का प्रतीक है. तिरंगे का अपमान कोई भी बर्दाश्त नहीं करता even a rooster.”
वीडियो की सच्चाई क्या है?
फिलहाल इस वीडियो की वास्तविकता की पुष्टि नहीं हो पाई है. यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो किसी स्क्रिप्टेड एक्ट का हिस्सा है या कोई वास्तविक घटना. लेकिन एक बात साफ है कि वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है और सभी इसे राष्ट्रप्रेम से जोड़कर देख रहे हैं. इस वायरल क्लिप ने यह साबित कर दिया है कि कभी-कभी देशभक्ति की भावना वहां से आती है, जहां से हम उम्मीद नहीं करते.
ये भी पढ़ें- दूल्हे के गले में 1.33 करोड़ की नोटों की माला, देख लोगों ने कर दिए गिनने शुरू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us