/newsnation/media/media_files/2025/06/03/XvvzMa8iBAvKkZUaa5DG.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा अपने गले में नोटों की एक बेहद लंबी और भारी माला पहने नजर आ रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इस माला की कुल कीमत करीब 1.33 करोड़ रुपये है. यह माला इतनी बड़ी है कि इसकी लंबाई छत से शुरू होकर एक पूरी गली तक फैली हुई दिखाई देती है.
बाप रे बार इतना बड़ा माला
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नोटों की माला किसी शादी समारोह का हिस्सा है और लोगों की भीड़ इसे देखकर काफी उत्साहित है. माला में लगाए गए नोटों की गड्डियां एक के बाद एक इस तरह जुड़ी हुई हैं कि वह एक गलीनुमा रास्ते में कालीन जैसी फैली हुई दिखती है. वहीं, दूल्हा अपनी गर्दन में इस माला को बड़े गर्व के साथ पहने नजर आता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
हालांकि, वीडियो में माला में कितनी रकम है, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. कुछ लोग इसे 1.33 करोड़ रुपये का बता रहे हैं, तो कुछ इसे दिखावे का हथकंडा बता रहे हैं. कई यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि क्या वास्तव में इतनी भारी रकम को इस तरह सार्वजनिक रूप से लुटाना समझदारी है? वहीं, कुछ लोग इसे शुद्ध “शो ऑफ” और समाज में बढ़ते दिखावे की मानसिकता का प्रतीक मान रहे हैं.
ये भी पढ़ें-अचानक सड़क पर उतरा पाकिस्तानी फाइट जेट, सच्चाई जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
कहां का है ये वायरल वीडियो?
सोशल मीडिया पर जहां एक ओर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं दूसरी ओर इस पर बहस भी छिड़ गई है. कुछ लोगों ने इस तरह के खर्च को गैरजरूरी और फिजूल बताया है, जबकि कुछ का मानना है कि हर किसी को अपने तरीके से खुशी मनाने का हक है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो किस राज्य या शहर का है, लेकिन यह जरूर तय है कि इस वायरल क्लिप ने शादी-ब्याह के दिखावे के चलन पर नई बहस को जन्म दे दिया है.
ये भी पढ़ें- तुर्की में पाकिस्तानी युवक की जमकर पिटाई, वजह जानकर हिल जाएंगे आप