New Update
/newsnation/media/media_files/urgENWHVCrquJGwndDdL.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
मथुरा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें एक चैन स्नैचर दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की चैन छीनकर भाग जाता है. इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह घटना कितनी तेजी से घटी और कैसे अपराधी आसानी से भागने में सफल रहा.
यह घटना तब घटती है जब एक महिला अपने घर स्कूटी पर पहुंचती है. जैसे ही महिला गेट के अंदर अपनी स्कूटी को खड़ी करने लगती है, तभी एक युवक अचानक से गेट के अंदर प्रवेश करता है. युवक बड़ी चतुराई से महिला के पास आता है और बिना समय बर्बाद किए उसकी गले की चेन खींच लेता है.
इस पूरे घटनाक्रम में युवक बेहद तेजी से काम करता है, जिससे महिला को संभलने का मौका तक नहीं मिलता. चेन छीनने के बाद युवक तुरंत ही वहां से भाग जाता है और महिला के पास उसे रोकने का कोई अवसर नहीं होता. हालांकि, कुछ सेकेंड में घर से निकल कर एक व्यक्ति काफी तेजी से स्नैचर के पीछे भागता है.
बदमाशों का दुस्साहस देखिए...मथुरा में घर के अंदर से महिला से चेन लूटकर ले गए।@madanjournalist pic.twitter.com/uiiWVXBiC4
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 20, 2024
ये भी पढ़ें- एकदम से जमीन में धंस गई ट्रक, देख वीडियो हिल जाएगा दिमाग!
यह घटना मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर.दिनदहाड़े घर में घुसकर चैन स्नैचिंग जैसी घटनाएं समाज में भय का माहौल पैदा करती हैं. सके चलते लोगों में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग बढ़ रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि पुलिस प्रशासन की भी नाकामी को उजागर करती हैं.मथुरा जैसे शहर में जहां धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थान हैं, वहां इस तरह की घटनाएं लोगों के मन में डर और असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं.
ये भी पढ़ें- महज 2 लाख रुपये में बना दिया SP, बिहार से सामने आया हैरान करने वाला कारनामा!